– रेल राज्यमंत्री करेंगे रेलखंड का लोकार्पण- ट्रायल में चलायी जा रही हैं गुड्स ट्रेनें- अब यात्री ट्रेनों को चलाने की तैयारी मुजफ्फरपुर. हाजीपुर-बछवारा विद्युतीकृत रेलखंड वृहत्तर बाराबंकी-गोरखपुर- छपरा-बरौनी खंड के विद्युतीकरण परियोजना का काम पूरा हो चुका है. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बुधवार को हाजीपुर जंकशन पर इसका लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर के रास्ते हाजीपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों को परिचालित शुरू कर दिया है. ट्रायल के तौर पर पहले फेज में मालगाड़ी को चलाया जा रहा है. लोकार्पण के बाद इस खंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.सूत्रों के अनुसार, बुधवार को लोकार्पण के बाद बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर उसे चलाया जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बरौनी से वाया समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर मुख्य संरक्षा आयुक्त एनई सर्किल (लखनऊ) प्रभात कुमार वाजपेयी के निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दे दी गयी है. पहले फेज में इस खंड में मालगाड़ी को चलाया जा रहा है. ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर से नारायणपुर अनंत, ढोली, खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर रुकते हुए वे सीधे समस्तीपुर स्टेशन पर रुक रही हैं.
Advertisement
हाजीपुर-बछवारा विद्युतीकृत रेलखंड पर आज चलेंगी ट्रेनें
– रेल राज्यमंत्री करेंगे रेलखंड का लोकार्पण- ट्रायल में चलायी जा रही हैं गुड्स ट्रेनें- अब यात्री ट्रेनों को चलाने की तैयारी मुजफ्फरपुर. हाजीपुर-बछवारा विद्युतीकृत रेलखंड वृहत्तर बाराबंकी-गोरखपुर- छपरा-बरौनी खंड के विद्युतीकरण परियोजना का काम पूरा हो चुका है. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बुधवार को हाजीपुर जंकशन पर इसका लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement