10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजनबियों न दिखायें अपना टिकट

जागरुकता को लेकर जंकशन पर नुक्कड़ नाटक आयोजितफोटो. 12परिचय. नुक्कड़ नाटक का मंचन करते कलाकार दरभंगा. टिकट जालसाजों के चंगुल से बचाने के लिए यात्रियों को जागरूक करने के नजरिये से मंगलवार को दरभंगा जंकशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. रेलवे के वाणिज्य विभाग की ओर से बेगूसराय की नाट्य संस्था हमराही के […]

जागरुकता को लेकर जंकशन पर नुक्कड़ नाटक आयोजितफोटो. 12परिचय. नुक्कड़ नाटक का मंचन करते कलाकार दरभंगा. टिकट जालसाजों के चंगुल से बचाने के लिए यात्रियों को जागरूक करने के नजरिये से मंगलवार को दरभंगा जंकशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. रेलवे के वाणिज्य विभाग की ओर से बेगूसराय की नाट्य संस्था हमराही के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से टिकट जालसाजों द्वारा अपनाये जानेवाले हथकंडों की जानकारी दी. साथ ही यात्रा के दौरान नशाखुरानों द्वारा किस तरह धोखे में रखकर अपनापन दिखा नशा खिला लूटा जाता है, नाटक के माध्यम से बताया. साथ ही इसके प्रति सतर्क रहने का आहवान किया. मानव रहित फाटकांे से गुजरने के पहले दोनों ओर देख लेने, आवाज सुनकर ट्रेन नहीं आने के प्रति आश्वस्त हो लेने की अपील की. मोबाइल पर बात करते हुए चलने से होनेवाले दुर्घटना के बाबत जागरूक किया. जालसाज टिकट देखने के बहाने टिकट बदल फर्जी टिकट थमा देते हैं. इसलिए किसी भी अजनबी को टिकट नहीं दिखायें और न ही उनसे टिकट खरीदें. वरना जालसाजी के शिकार हो सकते हैं. जीआरपी थाने के सामने आयोजित इस नुक्कड़ नाटक में कृष्ण कुमार सिंह, राजीव कुमार, आकाश कुमार, गंगा पासवान आदि ने प्रस्तुति दी. मौके पर सीटीटीआइ पवन सिंह, सीएस श्री भट्टाचार्य, टुनटुन राय, राजेश कुमार सहित वाणिज्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें