14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब साइबरफोर्ट में वेब डेवलपमेंट भी

विज्ञापनफोटो : सिटी मेंभागलपुर. साइबर फोर्ट ने आइटी एजुकेशन में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. साइबर फोर्ट के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि साइबर फोर्ट, अमेरिकन कंपनी एडोब सिस्टम इन कॉरपोरेट के साथ तीन वर्ष का करार किया है. इससे अब यह बिहार एवं झारखंड की पहली ऐसी कंपनी बन गयी […]

विज्ञापनफोटो : सिटी मेंभागलपुर. साइबर फोर्ट ने आइटी एजुकेशन में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. साइबर फोर्ट के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि साइबर फोर्ट, अमेरिकन कंपनी एडोब सिस्टम इन कॉरपोरेट के साथ तीन वर्ष का करार किया है. इससे अब यह बिहार एवं झारखंड की पहली ऐसी कंपनी बन गयी है, जो डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, फोटो शॉप के आधुनिक तकनीक के साथ एक नयी शुरुआत करेगी. इसके अंतर्गत वेब डिजाइनिंग (ड्रीम वीवर सीएस6), जिसमें वेब डिजाइन, वेब डेवजपमेंट व वेबसाइट की प्रस्तुति सिखायी जायेगी. एडोब फ्लैश बिल्डर का उपयोग अत्याधुनिक एंड्राइड एप्प आइएसओ और ब्लैकबेरी एप्प डेवलप करने के लिए किया जायेगा. फोटोशॉप की अत्याधुनिक सीएस6 एक्सटेंडेड वर्जन का भी प्रयोग अब साइबरफोर्ट वेबसाइट डेवलपमेंट में किया जायेगा. यह सब पहले की अपेक्षा काफी कम लागत में होगा.क्रिएटिव क्लाउड के लारा फोटो, डीवीडी, साउंड एडिटिंग करेगी. वेबसाइट लुक ऑप्टिमाइज कर इसके परफॉरमेंस को सुधारेगी. इस सभी में कॉपीराइट की कोई समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी. श्री कुमार ने बताया कि एडोब की माध्यम से साइबरफोर्ट शिक्षा में यह पहल करते हुए बिहार झारखंड में पहली बार मूवी एडिटिंग व साउंड एडिटिंग का कोर्स लाया है. एडोब का यह सभी कोर्स मात्र 3000 रुपये में कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें