11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यूआरटी के गठन का निर्देश

जमशेदपुर : आस्ट्रेलिया एवं पाकिस्तान में हुए आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव बीके त्रिपाठी ने सिविल सर्जन डॉ विभा शरण व एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के गठन करने का निर्देश दिया है, जिसे लेकर मंगलवार […]

जमशेदपुर : आस्ट्रेलिया एवं पाकिस्तान में हुए आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव बीके त्रिपाठी ने सिविल सर्जन डॉ विभा शरण व एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के गठन करने का निर्देश दिया है, जिसे लेकर मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में एक बैठक हुई. जिसमें सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर डॉ एएन मिश्रा, अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी सहित अस्पताल के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे. डॉक्टरों को किया एलर्ट डॉ चौधरी ने बताया कि मीटिंग के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टरों को एलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित सभी विभाग के ओटी को अत्याधुनिक बनाने के साथ सभी दवा, ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही डॉक्टरों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. जिन्हें किसी भी समय बुलाया जा सकता है. समन्वय समिति का होगा गठनसिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण ने बताया कि इसके लिए दो क्यूआरटी टीम बनायी जायेगी. इसके साथ ही सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक, कॉलेज के प्राचार्य व एक प्राइवेट अस्पताल के पदाधिकारी को रख कर एक समन्वय समिति की टीम बनायी जायेगी. जिससे किसी प्रकार की घटना होने पर उससे निबटा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें