13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तों में डालें बुनाई की गरमाहट

सर्दियों की शुरुआत होते ही महिलाएं तैयार हो जाती हैं नयी डिजाइन का स्वेटर बुनने के लिए. एक ऐसा स्वेटर, जिसके हर फंदे में प्यार की गरमाहट समाई होती है. यदि आप भी किसी अपने के लिए ऐसा ही स्वेटर बुन रही हैं तो इस बार की कवर स्टोरी में पढ़ें हैंडमेड स्वेटर्स के कुछ […]

सर्दियों की शुरुआत होते ही महिलाएं तैयार हो जाती हैं नयी डिजाइन का स्वेटर बुनने के लिए. एक ऐसा स्वेटर, जिसके हर फंदे में प्यार की गरमाहट समाई होती है. यदि आप भी किसी अपने के लिए ऐसा ही स्वेटर बुन रही हैं तो इस बार की कवर स्टोरी में पढ़ें हैंडमेड स्वेटर्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस..

सर्दियों की शुरुआत होते ही लोग जहां पुराने ऊनी कपड़ों को धूप दिखाना शुरू कर देते हैं, वहीं महिलाएं रंग-बिरंगे ऊन के गोलों के साथ नया स्वेटर बनाने की तैयारी भी शुरू कर देती हैं. सर्दी की गुनगुनी धूप में आस-पड़ोस की महिलाओं के बीच बुनाई के नये डिजाइन सीखने-सिखाने का सिलसिला उनकी दिनचर्या को रोचक बना देता है.

एक ओर जहां स्वेटर बुनने के बहाने उन्हें सखियों के संग बातें करने का मौका मिल जाता है, वहीं बातों-बातों में एक खूबसूरत-सी डिजाइन का स्वेटर बन कर तैयार हो जाता है. स्वेटर बुनने का यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहता है. और चले भी क्यों न! हाथ से बुने स्वेटर में प्यार की गरमाहट जो बुनी होती है, वह रेडीमेड में नहीं होती. आज के युवा भले ही फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए रेडीमेड स्वेटर पहनना पसंद करते हैं, लेकिन बात जब ठंड से बचने की होती है तो उन्हें भी मां, दादी या नानी के हाथ से बुने स्वेटर में ही सुकून मिलता है.

यूं तो अकसर यह कयास लगाया जाता है कि रेडीमेड के इस दौर में शायद हाथ से बुने स्वेटर पहनने का शौक धीरे-धीरे गुम हो जाये, लेकिन किसी अपने के प्यार से बुने हैंडमेड स्वेटर की गरमाहट लोगों को अपने पास खींच ही लाती है. यही वजह है कि बाजार में विभिन्न प्रकार के डिजाइन और वैराइटी के रेडीमेड स्वेटर उपलब्ध होने के बावजूद लोग मां के हाथों से बुने स्वेटर को भूल नहीं पाते. यदि आप भी सर्दी के इस मौसम में किसी अपने के लिए स्वेटर्स बुन रहीं हैं, तो हैंडमेड स्वेटर्स के डिजाइनर और लेटेस्ट पैटर्न को अपना सकती हैं.

ग्लैमरस होंगी सर्दियां

सामग्री

650 ग्राम ऊन, आठ नंबर की सलाई और सिलने वाली सुई.

ऐसे बनाएं

शुरुआत में पांच फंदे डालकर सीधी उल्टी सलाई से बुनें और हर एक सीधी सलाई में पल्ले के दोनों तरफ से एक-एक फंदा बढ़ाते जाएं. 14 इंच तक इसको लंबा बनाएं और हर सलाई पर एक-एक फंदा बढ़ता जायेगा. 14 इंच के बाद और फंदे बढ़ाने के बाद 17 इंच तक बिना फंदा बढ़ाये सीधी उल्टी सलाई से बनाएं. उसके बाद हर सीधी सलाई पर पल्ले के दोनों तरफ से एक-एक फंदा घटाते जाएं. 14 इंच तक ऐसे ही बनाते जाएं. इस तरह आगे पीछे का पल्ला बन जायेगा. उसके बाद 34 फंदे डाल कर पांच सीधे, दो उल्टे, चार सीधे, दो उल्टे, आठ सीधे, दो उल्टे, आठ सीधे, दो उल्टे, पांच सीधे और दो उल्टे फंदे डाल कर 46 इंच तक लंबी पट्टी बनाएं. जो पट्टी के बीचवाले आठ-आठ सीधे फंदे हैं, उनकी हर 10 सलाई के बाद फंदों को पलटते जाएं. आगे वाले चार फंदे पहले और पहले वाले चार फंदे बाद में बुनें. इस प्रकार पट्टी तैयार हो जायेगी.

इसके बाद 300 फंदे डाल कर, तीन सीधे दो उल्टे फंदे डाल कर दो इंच तक पल्ला बनाएं. इसके बाद आप 10 इंच तक दोनों तरफ से एक-एक फंदा कम करते जाएं. अब 253 फंदे रह जायेंगे. इसके बाद हर सलाई में एक फंदा कम करते जाएं, 14 इंच तक 188 फंदे रह जायेंगे. बिना कम किये हुए चार इंच तक बुनें. सीधे सलाई में एक-एक फंदें कम करते जाएं. 22 इंच तक ऊपर जाकर आपके पास 160 फंदें रह जायेंगे. अब आप फंदों को बंद करते जाएं और आपका पिछला हिस्सा तैयार हो जायेगा.

बाजू
44 फंदे डाल कर चार सीधे दो उल्टे फंदे डाल कर तीन इंच तक बॅार्डर बनाएं. इसके बाद दो सीधे दो उल्टे फंदे, दो सीधे दो उल्टे फंदे, फिर दो सीधे दो उल्टे फंदे डाल कर आठ फंदे सीधे दो उल्टे आठ सीधे दो उल्टे फंदे डाल कर शेष फंदों को दो सीधे दो उल्टे फंदे डाल कर बाजू बनाएं. बीच वाले सीधे आठ फंदों को हर 10 सलाई पर पलटते जाएं और बाजू के दोनों तरफ से एक-एक फंदा हर छह सलाई पर बढ़ाते जाएं. 21 इंच तक बाजू तैयार करें, बाजू की कटाई चार, चार, तीन, तीन, तीन, दो, दो, दो, फिर आप सारे फंदे बंद करके फोटो देख कर सिलाई कर लें. इस प्रकार स्वेटर तैयार है. यह स्वेटर गंगा ब्रांड के प्लेटिनम ऊन से भी बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें