14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल राशि लेने से पहले दिखाएं रसीद

गोपालगंज : जिले के 138 हाइस्कूलों में सोमवार से साइकिल व पोशाक राशि का वितरण शुरू हो गया. अधिकारियों की निगरानी में राशि बांटी जा रही है. प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा पदाधिकारी अरुण कुमार ने राशि वितरण की स्थिति का जायजा लिया. राशि वितरण के दौरान छात्रों को साइकिल योजना का लाभ लेने के […]

गोपालगंज : जिले के 138 हाइस्कूलों में सोमवार से साइकिल व पोशाक राशि का वितरण शुरू हो गया. अधिकारियों की निगरानी में राशि बांटी जा रही है. प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा पदाधिकारी अरुण कुमार ने राशि वितरण की स्थिति का जायजा लिया.
राशि वितरण के दौरान छात्रों को साइकिल योजना का लाभ लेने के लिए रसीद दिखाना अनिवार्य किया गया है. बिना रसीद के छात्रों को किसी भी कीमत पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा. डीपीओ ने बताया कि योजना के सफल संचालन के लिए पूर्व में ही विद्यालय को आवंटन दिया जा चुका है. बता दें कि विद्यालयों में 22 दिसंबर से विभिन्न योजनाओं की राशि वितरित करने का निर्देश दिया गया था. राशि प्राप्त करने के लिए विद्यालयों में सोमवार को छात्र-छात्राओं की भीड़ रही. काफी संख्या में छात्र योजना का लाभ लेने के लिए स्कूल में पहुंचे थे. उधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में अधिकारी तैनात रहे.
कहीं से किसी प्रकार की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी तत्काल कार्रवाई कर रहे थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार भी राशि वितरण का मॉनीटरिंग कर रहे थे.
कई स्कूलों में नहीं बंटी राशि
सोमवार से वितरित होनेवाली छात्रवृत्ति योजना की राशि अधिकतर स्कूलों में नहीं बंटी. बैंक से राशि का उठाव नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति नहीं बांटी गयी. विभागीय उदासीनता के कारण छात्रों को राशि से वंचित रहना पड़ा. बता दें कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना की राशि स्कूलों में 22 दिसंबर से वितरित करनी थी. सरकार के निर्देश पर विभाग ने राशि को आवंटित किया था. राशि वितरण का कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने पूर्व से ही निर्धारित किया था. बावजूद इसके कई विद्यालयों को राशि उपलब्ध नहीं हो सकी. इसके कारण सोमवार को कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिल सका. शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को मॉनीटरिंग के लिए तैनात किया था. साथ ही प्रखंडवार अधिकारी को जिम्मेवारी देकर उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया था. पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी ने दावा किया है कि कई प्रारंभिक विद्यालयों में छात्रवृत्ति योजना की राशि वितरण की गयी है.
पहले दिन 63 हजार बांटे गये
कटेया. बैकुंठपुर पंचायत के सभी विद्यालयों में सोमवार को अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण शुरू हो गया. सातवीं – आठवीं के बच्चों के बीच 18 सौ प्रति छात्र एवं पांचवीं व छठी के बच्चों के बीच प्रति छात्र 12 सौ रुपये राशि का वितरण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अमही बांके में कक्षा 5, 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राओं के बीच 63 हजार रुपये वितरित किये गये. इस मौके पर बीडीओ धीरज कुमार दूबे, बीइओ श्यामबहादुर सिंह, महेश तिवारी, भुपेश चौबे, प्रधान शिक्षिका अद्या कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता कौशल मिश्र, सुग्रीव ओझा उपस्थित थे.
दो सौ छात्राओं को मिली राशि
भोरे. प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, भोरे में छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. सोमवार को भोरे हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ राज नारायण राय की देख-रेख में 200 छात्राओं के बीच दो लाख रुपये वितरित किये गये. मौके पर भोरे के सीओ अजय मणि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें