भागलपुर: सोमवार को शहरवासियों की सुबह की शुरुआत धुंध से हुई. धुंध का असर इतना अधिक था कि तीन सौ मीटर तक ही दृश्यता रह गयी, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सर्द हवाओं से ठंडक बढ़ी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में रविवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गयी. ठंड के बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ. सोमवार इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. कनकनी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. बाजार में जल्द सन्नाटा पसर गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार देर शाम में ही मौसम ठंडा होने लगा था. सुबह के समय धुंध की चादर में शहर लिपट गया. अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार आगे भी धुंध छाये रहने का अनुमान है.
शाम ढलते ही जगह-जगह दिखने लगा अलाव
शाम के समय 6 डिग्री सेल्सियस तापमान के होने व सर्द हवा के बीच लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया. बाजार में भी रौनक ठंड के दौरान शाम में अन्य दिनों की अपेक्षा पहले ही कम हो गयी.