10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमशुदगी का सनहा दर्ज

बांका. अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के मकदुमा निवासी अशोक प्रसाद दर्वे की पत्नी की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में श्री दर्वे ने एक सनहा आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि बौंसी प्रखंड क्षेत्र के बगीचा निवासी नंदलाल मंडल की पुत्री चंद्रकला के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ दो वर्ष […]

बांका. अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के मकदुमा निवासी अशोक प्रसाद दर्वे की पत्नी की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में श्री दर्वे ने एक सनहा आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि बौंसी प्रखंड क्षेत्र के बगीचा निवासी नंदलाल मंडल की पुत्री चंद्रकला के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी. कुछ दिन तक साथ में रहने के बाद जब काम करने नेपाल जाने लगा तो पत्नी के कथनानुसार मायके में छोड़ दिया. इसी दौरान पत्नी ने फोन पर बताया कि भाई एवं भाभी द्वारा घर से निकलने के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है. यह सुन कर काम से छुट्टी लेकर दस दिन में आने की बात कहीं जब काठमांडू से घर पहुंचा कर पत्नी को लाने के लिए अपना साला गणेश मंडल से संपर्क साधा तो बताया कि गया कि बहन अपने इकलौता पुत्र के साथ गायब है. इसकी सूचना ससुराल मकदुमा पहुंच कर दे दी गयी है. इसके बाद काफी खोजबीन के बाद अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसके लिए दर्वे ने प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक एवं बौंसी थानाध्यक्ष को देकर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. लोजपा अध्यक्ष ने किया गांव का दौरा बांका. लोक जनशक्ति पार्टी के जिला युवा लोजपा अध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता सांसद चिराग पासवान के आदेशानुसार धोरैया विधान सभा की जनता से मिल कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. जनता ने बीपीएल सूची में नाम नहीं दर्ज करने, पेयजल की सुविधा नहीं रहने बिजली व्यवस्था, इंदिरा आवास वृद्धा पेंशन सहित अन्य कई शिकायत की. समस्या को सुनने के बाद इसे कराने का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर पारितोष पारस, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, तवरेज आलम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें