11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल की खबर चाईबासा के लिए

आद्रा पैसेंजर से टकरायी बोलेरो, चार मवेशी की मौत- चक्रधरपुर और बड़ाबांबो स्टेशन के बीच मानवरहित फाटक पर हुई घटना – राजखरसावां स्टेशन पर इंजन बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया- चक्रधरपुर डिवीजन में मानवरहित फाटक पर एक माह में दूसरी दुर्घटनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर और बड़ाबांबो स्टेशन के बीच मानवरहित फाटक पर आद्रा-हावड़ा पैसेंजर (58012) […]

आद्रा पैसेंजर से टकरायी बोलेरो, चार मवेशी की मौत- चक्रधरपुर और बड़ाबांबो स्टेशन के बीच मानवरहित फाटक पर हुई घटना – राजखरसावां स्टेशन पर इंजन बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया- चक्रधरपुर डिवीजन में मानवरहित फाटक पर एक माह में दूसरी दुर्घटनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर और बड़ाबांबो स्टेशन के बीच मानवरहित फाटक पर आद्रा-हावड़ा पैसेंजर (58012) के टक्कर से चार मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. घटना सोमवार की शाम सवा पांच बजे की है. घटना में दो मवेशी घायल हो गये. बताया जाता है कि बोलेरो से छह मवेशियों को ले जाया जा रहा था. घटना के बाद बोलेरो ट्रैक के बीच में फंस गयी थी. इस कारण ट्रेन पौने एक घंटा लेट हुई. दूसरी ओर घटना के बाद इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत हो रही थी. शाम छह बजे ट्रेन को धीमी गति से राजखरसावां स्टेशन पर ले जाया गया. वहां दूसरा इंजन लगाकर आद्रा के लिए रवाना किया गया. गौरतलब हो कि चक्रधरपुर डिवीजन में मानवरहित फाटक पर एक माह में यह दूसरी घटना हुई. सोमवार को हुई घटना की रिपोर्ट ट्रेन ड्राइवर और गार्ड ने चक्रधरपुर डिवीजन कंट्रोल को दी है.डीआरएम ने दिये जांच के आदेशचक्रधरपुर और बड़ाबांबो स्टेशन के बीच मानवरहित फाटक पर आद्रा पैसेंजर से भैंस लदा बोलेरो की टक्कर मामले में चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें