11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी जारी

सैप के जवान हजारीबाग लौटे 22बीएचयू-14-चौथे दिन भी खड़ी रही मशीनेंउरीमारी. हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी अंतर्गत सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना सोमवार को लगातार चौथे दिन बंद रही. शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे टीपीसी उग्रवादियों ने इस परियोजना को बंद करा दिया था. कर्मियों के साथ मारपीट की गयी थी. मशीनों व […]

सैप के जवान हजारीबाग लौटे 22बीएचयू-14-चौथे दिन भी खड़ी रही मशीनेंउरीमारी. हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी अंतर्गत सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना सोमवार को लगातार चौथे दिन बंद रही. शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे टीपीसी उग्रवादियों ने इस परियोजना को बंद करा दिया था. कर्मियों के साथ मारपीट की गयी थी. मशीनों व वाहनों के चाबी उग्रवादी लेते गये थे. इस घटना के बाद उरीमारी पुलिस सैप जवानों के साथ लगातार छापामारी अभियान चला रही है. सोमवार को पसरिया, मचवाटांड़, डूमरबेढ़, कौंसी, किचिनिया कोचा, उरेज आदि क्षेत्रों में छापामारी की. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी आरएन ठाकुर कर रहे थे. इधर, सूत्रों में बताया कि टीपीसी उग्रवादियों का दस्ता आंगो उरेज क्षेत्र में ही जमा हुआ है. इधर, बताया गया कि 23 दिसंबर को मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर सैप के जवानों को वापस हजारीबाग बुला लिया गया है. मतगणना के तुरंत बाद यह जवान वापस उरीमारी क्षेत्र पहुंच जायेंगे. मालिक का पता नहीं, मजदूर हैं भयभीत : आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्ता इस घटना के बाद से गायब हैं. मजदूर भयभीत हैं. आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों का कहना है कि उग्रवादियों ने काम पर आने की स्थिति में बुरे अंजाम की धमकी दी है. हमारे साथ मारपीट भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें