22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां : वार्डो की संख्या 137 से बढ़ कर होगी 176

– पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू – वार्ड का परिसीमन कर प्रस्ताव जिला को भेजा गया- 13 में से 12 पंचायतों में वार्डों की संख्या बढ़ाने का प्रस्तावसंवाददाता,खरसावां . खरसावां में प्रशासनिक स्तर पर पंचायत चुनाव 2015 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्डों)का परिसीमन […]

– पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू – वार्ड का परिसीमन कर प्रस्ताव जिला को भेजा गया- 13 में से 12 पंचायतों में वार्डों की संख्या बढ़ाने का प्रस्तावसंवाददाता,खरसावां . खरसावां में प्रशासनिक स्तर पर पंचायत चुनाव 2015 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्डों)का परिसीमन कर लिया गया है. वार्डों का पुनर्गठन कर प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास भेज दिया गया है. 2011 में हुई जनगणना के आधार पर वार्डों का परिसीमन किया गया है. प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में से बुरुडीह पंचायत को छोड़ शेष सभी 12 पंचायतों में वार्डों की संख्या को बढ़ाया गया है. प्रस्ताव पर प्रशासन की मुहर लगने के साथ ही खरसावां प्रखंड में वार्डों की संख्या 137 से बढ़ कर 176 हो जायेगी. प्रखंड की कुल जनसंख्या 88 हजार 642 दर्शाया गया है. पंचायत का नाम : जनसंख्या : पूर्व में वार्डों की संख्या : प्रस्तावित वार्डों की संख्या तेलायडीह : 6,551 : 10 : 13जोरडीहा : 9,188 : 12 : 18कृष्णापुर : 6,469 : 10 : 13दलाईकेला : 6,678 : 10 : 13बड़ा आमदा : 6,000 : 11 : 12जोजोडीह : 8,439 : 13 : 17खरसावां : 8,238 : 12 : 16हरिभंजा : 6,031 : 09 : 12रिडींग : 5,871 : 09 : 12बिटापुर : 6,318 : 10 : 13चिलकु : 6,245 : 10 : 12सीमला : 6,075 : 10 : 12बुरुडीह : 6,539 : 13 : 13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें