Advertisement
34 जिलों में खुलेंगे पॉलिटेक्निक कॉलेज
झंझारपुर (मधुबनी) : अरड़ियासंग्राम में जिले के पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन रविवार को हुआ. सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री शाहिद अली खान, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र व राज्य योजना परिषद के सदस्य संजय झा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. इसकी स्थापना पर 34 करोड़ 29 लाख की लागत आयी है. […]
झंझारपुर (मधुबनी) : अरड़ियासंग्राम में जिले के पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन रविवार को हुआ. सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री शाहिद अली खान, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र व राज्य योजना परिषद के सदस्य संजय झा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.
इसकी स्थापना पर 34 करोड़ 29 लाख की लागत आयी है. इसमें केंद्रीय सहायता करीब 11 करोड़ है. डेढ़ करोड़ रुपये और सहायता के रूप में केंद्र सरकार से मिलेगा.
इस दौरान विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री ने कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा के जरिये सूबे के युवाओं का कौशल विकास करेगी. इस दिशा में सरकार पहले से ही योजना के तहत काम कर रही है. सूबे के 34 जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की योजना है. अरड़ियासंग्राम में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना इसी की एक कड़ी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इसमें चार डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होगी. प्रत्येक कोर्स में 60-60 छात्रों का नामांकन होगा. इसके लिए 90 पदों का सृजन किया गया है.
इसमें 36 शैक्षणिक व 54 गैर शैक्षणिक पद होंगे. जून 2015 से इस कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही शैक्षणिक सत्र शुरू हो जायेगा.
वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास करने को लेकर कई कार्यक्रमों की शुरुआत की है. ताकि कौशल उन्नयन करा कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर दिलाया जा सके. राज्य सरकार अगले पांच साल में सूबे के एक करोड़ युवाओं का कौशल विकास करना चाहती है. बताया कि बिहार में फिलहाल चार करोड़ युवा 18 से 35 आयु वर्ग के हैं. इनमें से महज तीन फीसदी ने ही वोकेशनल कोर्स किया है. ऐसे में राज्य के युवाओं का एक बड़ा तबका कौशल विकास से दूर है. अब यह जरूरी है कि इन्हें तकनीकी शिक्षा से लैस कर रोजगारोन्नमुखी बनाया जाये. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से सरकार काम कर रही है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य योजना परिषद के सदस्य संजय झा ने कहा कि यह युवाओं को स्वरोजगारी बनाने की दिशा में सरकार की पहल का नतीजा है. यही वजह है कि इसका शिलान्यास नहीं कर सीधे उद्घाटन किया गया है. कार्यक्रम को सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के निदेशक अतुल सिन्हा, भवन निर्माण विभाग के सचिव चंचल कुमार, डीएम गिरिवर दयाल सिंह व मुखिया अब्दुल रशीद ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement