17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालखाने का प्रभार देने को भटक रहा सब-इंस्पेक्टर

बिहारशरीफ(नालंदा) : पुलिस की अमर्यादित हरत का शिकार एक पुलिस वाला बन बैठा है. अपनी व्यथा का हाल डीआइजी से लेकर पुलिस अधीक्षक को भी सुनायी. स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.पिछले तेरह माह से मालखाना का प्रभार देने को लेकर भटक रहा एक सब-इंस्पेक्टर को सुनने वाला कोई नहीं है,अंतत: उसने मीडिया की […]

बिहारशरीफ(नालंदा) : पुलिस की अमर्यादित हरत का शिकार एक पुलिस वाला बन बैठा है. अपनी व्यथा का हाल डीआइजी से लेकर पुलिस अधीक्षक को भी सुनायी. स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.पिछले तेरह माह से मालखाना का प्रभार देने को लेकर भटक रहा एक सब-इंस्पेक्टर को सुनने वाला कोई नहीं है,अंतत: उसने मीडिया की शरण ली.
मीडिया में खबर आते ही वरीय पुलिस अधिकारी हरकत में आये. अब कहा जा रहा है कि सोमवार को प्रभार ले लिया जायेगा.
इसी वर्ष 31 दिसंबर को पीड़ित सब-इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त हो जायेंगे. पिछले वर्ष सितंबर माह में वेना थाना के माल खाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सीताराम मंडल का स्थानांतरण मुंगेर हो गया था. वर्तमान में श्री मंडल मुंगेर के मुफ्स्सील थाने में सहायक दारोगा के पद पर पदस्थापित हैं. माल खाना का प्रभार वेना थाना द्वारा नहीं लिये जाने पर उनका लास्ट पे स्केल(एलपीसी) नालंदा से मुंगेर नहीं भेजा गया. इस वजह से पिछले 17 माह से उनके वेतन भुगतान पर रोक लगी है.
पुश्तैनी जमीन गिरवी रख पाल रहे हैं परिवार का पेट
सीताराम मंडल बताते हैं कि वेतन नहीं मिलने की स्थिति में वह मुंगेर स्थित बरियारपुर गांव की अपनी पुश्तैनी जमीन को गिरवी रख कर अपना व अपने परिवार को पेट पाल रहे हैं.आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद बच्चों की शिक्षा पूरी तरह बाधित हो गयी.
प्रभार लेने में वेना थानाध्यक्ष कर रहे हैं टाल-मटोल
वेना थानाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मालखाना के प्रभार लेने में टाल-मटोल कर रहे हैं.इस संबंध में नालंदा के पुलिस अधीक्षक द्वारा दो दिन पूर्व निर्देश भी जारी किया गया था. पूरी जानकारी डीआइजी सर को लिखित दी गयी है.अपनी हृदय रोग संबंधित चिकित्सकों के परामर्श नुस्खा को दिखाते हुए सीताराम मंडल कहता है कि आखिर इस मामले में मेरा क्या कसूर है.मैंने पूरी ईमानदारी से पुलिस विभाग की सेवा की है.वेना थाना के माल खाना से संबंधित सभी कागजात मैं ने अप-टू-डेट रखा है. कागजात को वेना थानाध्यक्ष सहित दूसरे वरीय पुलिस अधिकारियों को दिखाया गया है. मुंगेर एसपी से दस दिनों की अवकाश की मंजूरी करा कर मैं नालंदा में प्रभार देने को भटक रहा हूं. आज अवकाश का नौ वां दिन है. अभी तक प्रभार नहीं लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें