Advertisement
टीइटी की फरजी अभियुक्त बनी सेविका की अभ्यर्थी
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरवा मधैली वार्ड नंबर छह व सात में बाल विकास परियोजना के तहत सेविका चयन के लिए वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. दोनों वार्ड में शिक्षक नियोजन मेंफरजी पाये गये कंचन देवी एवं रूपलता कुमारी के कारण सेविका चयन का मामला अटक […]
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरवा मधैली वार्ड नंबर छह व सात में बाल विकास परियोजना के तहत सेविका चयन के लिए वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. दोनों वार्ड में शिक्षक नियोजन मेंफरजी पाये गये कंचन देवी एवं रूपलता कुमारी के कारण सेविका चयन का मामला अटक गया.
नीचे के अभ्यर्थी ने खोली पोल. नीचे के अभ्यर्थी पवन कुमारी एवं वंदना कुमारी ने आरोप लगाया कि वे दोनों अभ्यर्थी फरजी टीइटी अंक पत्र के साथ प्रखंड के कई पंचायत में आवेदन दिया था.
जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा ने नेट पर जांच की तो शंकरपुर प्रखंड सैकड़ों अभ्यर्थी का टीइटी अंक पत्र जाली पाया गया था. जिसके बाद पत्रंक-2540 दिनांक 13.12.2013 के निर्देश जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इन लोगों का बीटीईटी प्रमाण पत्र फरजी रहने के आधार पर कंचन देवी और रूपलता कुमारी के खिलाफ शंकरपुर थाना में कांड संख्या-05/14 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस के प्रथम अनुसंधान में भी फरजीवाड़े को सही पाया गया.
अभ्यर्थी ने कहा कि आपत्ति के समय ही जब इन दोनों अभ्यर्थी पर जब आपत्ति का आवेदन दिया गया तो उनका नाम मेधा सूची से क्यों नहीं हटाया गया.
अभियुक्त बने सेविका अभ्यर्थी. मौजमा वार्ड नंबर- 06 निवासी कंचन देवी के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी शंकरपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक की उपस्थिति में भी वह भी वार्ड सभा में मौजूद थी.
वहीं वार्ड नंबर सात में सेविका चयन के मेधा सूची में भी फरजी टीइटी का मामला था. वार्ड नंबर-सात जब चयन प्रक्रिया सीडीपीओ के द्वारा शुरू किया गया तो वार्ड सभा में उपस्थित निचले क्रम के अभ्यर्थी ने आपत्ति लगाया कि एक क्रमांक वाले अभ्यर्थी रूपलता कुमारी के पर शिक्षक नियोजन में फरजीवारा करने का आरोप स्थानीय थाना में दर्ज है. वहां हंगामा हो गया और पदाधिकारी ने वार्ड सभा को अधूरा छोड़ वहां से निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement