धनबाद : धनबाद थाना अंतर्गत हीरापुर क्षेत्र में शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जम कर धुनाई की गयी. बाद में उसे पुलिस के हवाले किया दिया. लेकिन पुलिस ने सुबह में उसे छोड़ दिया. लड़की शादी शुदा है. हाल में वह अपने मामा के घर आयी थी. शादी के पहले वह यहीं रहती थी. शनिवार की रात मामा अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल गये थे.
मौका मिलते ही लड़की ने अपने प्रेमी (भूदा निवासी) को फोन कर बुला लिया. अचानक आधी रात को मामा घर पहुंच गया. जमकर पिटाई की गयी. धनबाद थाना की पुलिस को बताया गया कि यह युवक चोरी करने के लिए घर में घुसा था और रंगे हाथ पकड़ा गया है. लेकिन पुलिस पूछताछ के दौरान सभी बात सामने आ गयी. अंत में दोनों के परिजन सुबह थाना पहुंचे और मामला रफा दफा हो गया. लोक-लाज के भय से मामा ने पुलिस में रपट नहीं लिखायी.