13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई एलर्ट के बाद एसएसबी ने सीमा पर तेज की गश्ती

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा देश में आतंकी हमले की सूचना पर एसएसबी ने सीमा पर गश्ती तेज कर दी है. कुआड़ी बीओपी कंपनी प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि एसएसबी के जवान सीमा पर चौकसी बरतते हुए प्रत्येक आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. पाकिस्तान के पेशावर में आंतकियों के द्वारा जिस प्रकार से […]

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा देश में आतंकी हमले की सूचना पर एसएसबी ने सीमा पर गश्ती तेज कर दी है. कुआड़ी बीओपी कंपनी प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि एसएसबी के जवान सीमा पर चौकसी बरतते हुए प्रत्येक आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. पाकिस्तान के पेशावर में आंतकियों के द्वारा जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं को टारगेट किया गया है उसे देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों की निगरानी की जा रही है. एहतियात के तौर पर सभी विद्यालयों में एसएसबी के गश्ती दलों को भी भेजा जा रहा है. आतंकियों के प्रवेश करने के सीमा के छुपे मार्गों पर भी गश्ती दल को मुस्तैद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि देश के अंदर आतंकियों के गलत इरादों को विफल करने के लिए देशवासी का सहयोग अहम है. इसलिए स्थानीय लोग से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. सीमा पर अतिक्रमण की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मांगी गयी है, जिसे देने की तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में दोहरी नागरिकता वाले लोगों की संख्या काफी है इसे सार्वजनिक करने का निर्देश है. इस पर भी कार्य प्रगति पर है. उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा सहयोग की बात पर कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ बैठक कर आपसी समन्वय को मजबूत बनाया जायेगा. अपरिचित लोगों को चिह्नित कर सूचनाओं का अदान प्रदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें