धनबादृ. राणा दत्ता की घातक गेंदबाजी के सामने झारखंड की टीम त्रिपुरा के विरूद्ध यहां चल रहे चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन पहली पारी में मात्र 142 रनों पर ढेर हो गयी. जवाब में स्टंप के समय त्रिपुर ने दो विकेट पर 72 रन बना लिये. कुमार देवव्रत ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिसने 75 रनों की साहसिक पारी खेली. ि त्रपुरा की ओर से राणा दत्ता ने 64 रन देकर पांच विकेट लिया जबकि मुरा सिंह व आरआर सरकार ने क्रमश: 22 व 33 रन देकर दो- दो विकेट लिये. झारखंड की शुरुआत बहुत खराब रही. मात्र 54 रन पर उसके पांच शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. सलामी बल्लेबाज मनीषवर्द्दन बिना खाता खोले मुरा सिंह की गेंद पर टकावाले के हाथों कैच हुए. इसके बाद रमीज नीमत व सुब्रतो घोष चार- चार बनाकर आउट हुए. टीम को भरोसेमंद बल्लेबाज व कप्तान सौरभ तिवारी भी कुछ नहीं कर सके और मात्र नौ रन बनाकर राणा दत्ता की गेंद पर टकावाले को कैच थमा बैठे.इशांक जग्गी ने विकेट पर टिकने की कोशिश की लेकिन वह भी 16 की निजी स्कोर पर राणा दत्ता की शिकार बने. इसके बाद कुमार देवव्रत ने एक छोर संभाला . लेकिन उसे कोइ साथ नहीं मिला. दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे . देवव्रत ने 121 गेंद में तीन छक्के व 10 चौके की मदद से 75 रनों की साहसिक पारी खेली. कौशल सिंह व सन्नी गुप्ता ने12 – 12 रन बनाये.य शहबाज नदीम,आशीष यादव व समर कादरी बी खाता नहीं खोल सके.
BREAKING NEWS
राणा के सामने झारखंड 142 पर ढेर
धनबादृ. राणा दत्ता की घातक गेंदबाजी के सामने झारखंड की टीम त्रिपुरा के विरूद्ध यहां चल रहे चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन पहली पारी में मात्र 142 रनों पर ढेर हो गयी. जवाब में स्टंप के समय त्रिपुर ने दो विकेट पर 72 रन बना लिये. कुमार देवव्रत ही एक मात्र ऐसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement