15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन के लिए आज से लिये जायेंगे आवेदन पत्र

प्रतिनिधि, कटिहार जिले के प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए सोमवार से आवेदन पत्र लिये जायेंगे. जिला शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार सोमवार से आवेदन पत्र निर्धारित प्रक्रिया के तहत लिये जायेंगे. सोमवार तक नियोजन से जुड़ी तमाम तैयारियां […]

प्रतिनिधि, कटिहार जिले के प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए सोमवार से आवेदन पत्र लिये जायेंगे. जिला शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार सोमवार से आवेदन पत्र निर्धारित प्रक्रिया के तहत लिये जायेंगे. सोमवार तक नियोजन से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी हो जायेगी. डीइओ राम सिंह ने बताया कि सभी स्तर के नियोजन इकाई को नियोजन नियमावली के अनुपालन के साथ निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन लेने एवं अन्य कार्य करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने के लिए शिक्षा विभाग ने नियोजन नियमावली के तहत दिशा-निर्देश जारी किया है. 21 जनवरी तक लिया जायेगा आवेदन शिक्षक नियोजन के लिए सोमवार से आवेदन लिया जायेगा. अभ्यर्थियों से 21 जनवरी 2015 तक आवेदन लिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने आवेदन पत्र लेने के बाद मेधा सूची की तैयारी तथा नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदन, प्रकाशन, आपत्ति का निराकरण, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन, प्रमाण पत्रों की जांच, काउंसेलिंग, नियोजन पत्र निर्गत करना आदि की तिथि भी निर्धारित कर दी है. उल्लेखनीय है कि जिले में 238 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई, 16 प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई, कटिहार नगर निगम शिक्षक नियोजन इकाई, नगर पंचायत मनिहारी शिक्षक नियोजन इकाई के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के तहत टीइटी व एसटीइटी पास अभ्यर्थी का नियोजन किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें