10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई का गठन

मोहनिया (सदर). स्थानीय प्रकाश पब्लिक स्कूल में स्थित एबीवीपी के कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का गठन किया गया. इसमें रामेश्वर सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया. साथ ही रवि शंकर वर्मा को नगर मंत्री चुना गया. इसकी घोषणा पर्यवेक्षक धीरेंद्र बहादुर सिंंह ने की. […]

मोहनिया (सदर). स्थानीय प्रकाश पब्लिक स्कूल में स्थित एबीवीपी के कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का गठन किया गया. इसमें रामेश्वर सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया. साथ ही रवि शंकर वर्मा को नगर मंत्री चुना गया. इसकी घोषणा पर्यवेक्षक धीरेंद्र बहादुर सिंंह ने की. इस दौरान कैमूर व रोहतास के जिला संयोजक मोनू गिरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने का समय आ गया है. इसके लिए सबको संगठित होना पड़ेगा. विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह ने मोहनिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यालय खोलने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रति माह कुछ आर्थिक सहयोग करने का सुझाव दिया.एसपी स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ मोहनिया(सदर). 24 दिसंबर को संजीवनी पब्लिक (एसपी) स्कूल, घेघिया के स्थापना की तृतीय वर्षगांठ पर रविवार को विद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चंद्रजीत सिंह ने किया. ठंड के बावजूद भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित हुए. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में इंडोर गेम व आउट डोर गेम के अलावा वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें