22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने करायी प्रेमी युगल की शादी

तस्वीर-शादी के बाद प्रेमी-प्रेमिकातस्वीर-11नीमाचांदपुरा . प्रेम-प्रसंग में चोरी-छुपके इश्क लड़ाना एक प्रेमी युगल को महंगा पड़ गया. सिंघौल ओपी के नगदह पूर्वी मोहल्ले के शिव मंदिर में ग्रामीणों ने पे्रमी-प्रेमिका की शादी रचा दी. आसपास की महिलाओं ने शादी-विवाह से जुड़ी गीत गायीं व दोनों की जोड़ी सलामत रहने की कामना की. शादी के बंधन […]

तस्वीर-शादी के बाद प्रेमी-प्रेमिकातस्वीर-11नीमाचांदपुरा . प्रेम-प्रसंग में चोरी-छुपके इश्क लड़ाना एक प्रेमी युगल को महंगा पड़ गया. सिंघौल ओपी के नगदह पूर्वी मोहल्ले के शिव मंदिर में ग्रामीणों ने पे्रमी-प्रेमिका की शादी रचा दी. आसपास की महिलाओं ने शादी-विवाह से जुड़ी गीत गायीं व दोनों की जोड़ी सलामत रहने की कामना की. शादी के बंधन में बंधनेवाले प्रेमी रंजन कुमार एवं प्रेमिका पूजा कुमारी हैं. प्रेमी सदर प्रखंड की पचंबा पंचायत का रहनेवाला है, जबकि प्रेमिका बाघी गांधी चौक की रहनेवाली है. सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ के बीच प्रेमी रंजन ने प्रेमिका पूजा की मांग में जैसे ही सिंदूर भरा, लोगों ने जा तुझको सुखी संसार मिले, शादी की बधाई दी. इस संबंध में बताया जाता है कि दोनों बगल के ही बगीचे में इश्क लड़ा रहे थेे. तभी कुछ ग्रामीण दोनों को गांव में लेकर आये. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा देने का फैसला लिया. इस पर प्रेमी युगल ने भी समाज के सामने राजामंदी की मुहर लगा दी. तत्पश्चात दोनों की शादी करा दी गयी. इस मौके पर कुछ युवाओं ने मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें