Advertisement
पांच घंटे तक बंधक रहे कुलपति
भागलपुर : रिजल्ट में गड़बड़ी की सुधार की मांग को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को माहौल गरम रहा. दो छात्र संगठनों के लगभग 20 छात्रों ने कुलपति को लगातार पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. कुलपति के कार्यालय में घुसने का प्रयास करते उनके बॉडीगार्ड के साथ छात्रों ने धक्का-मुक्की की. इससे पूर्व […]
भागलपुर : रिजल्ट में गड़बड़ी की सुधार की मांग को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को माहौल गरम रहा. दो छात्र संगठनों के लगभग 20 छात्रों ने कुलपति को लगातार पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा.
कुलपति के कार्यालय में घुसने का प्रयास करते उनके बॉडीगार्ड के साथ छात्रों ने धक्का-मुक्की की. इससे पूर्व वार्ता करने आये प्रतिकुलपति प्रो एके राय को छात्रों ने अपशब्द कहा. अराजक माहौल से गुस्साये कर्मचारियों ने एकजुट होकर छात्रों पर लाठी-डंडे के साथ हमला बोल दिया, लेकिन बीच में पुलिस के जवानों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया. कोतवाली इंस्पेक्टर द्वारा समझाये-बुझाये जाने के बाद छात्र मान गये, लेकिन यह चेतावनी देते हुए प्रशासनिक भवन से बाहर निकले कि सोमवार से विवि अनिश्चितकालीन बंद रहेगा. छात्र संगठनों में छात्र समागम व आइसा के कार्यकर्ता शामिल थे.
क्या था मामला
बीबीए व बीएससी पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने 25 नवंबर को अनशन का आयोजन किया था. उस दिन छात्रों को लिखित आश्वासन मिला था कि बीएससी द्वितीय खंड परीक्षा-2013 के परीक्षाफल में जिन विषयों में 70} से अधिक परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हैं और बीबीए द्वितीय खंड-2013 के छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिका की जांच कर 25 दिनों के अंदर सूचित किया जायेगा. छात्रों का कहना था कि 25 दिन बीत गया, लेकिन विवि प्रशासन कोई भी सूचना नहीं दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement