Advertisement
विकलांगों को पूरी मदद देगी केंद्र सरकार : उपेंद्र
राष्ट्रीय सेमिनार पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य के विकलांगों को केंद्र हर तरह की सहायता देगा. विकलांगता पर मंत्रालय ने कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. इन कार्यक्रमों का घर-घर प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है. सोसाइटी फॉर डिसएबिलिटी एंड रिहैबिलिटेशन स्टडीज द्वारा सिन्हा लाइब्रेरी के […]
राष्ट्रीय सेमिनार
पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य के विकलांगों को केंद्र हर तरह की सहायता देगा. विकलांगता पर मंत्रालय ने कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. इन कार्यक्रमों का घर-घर प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है.
सोसाइटी फॉर डिसएबिलिटी एंड रिहैबिलिटेशन स्टडीज द्वारा सिन्हा लाइब्रेरी के सभागार में ‘विकलांगों के सशक्तीकरण में संगीत थेरेपी’ पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए जो सहायता मांगेगी, उसे पूरा किया जायेगा.
दया के पात्र नहीं विकलांग : पटेल : शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि समाज को विकलांगता को शाप नहीं मानना चाहिए. विकलांगों में आत्मविश्वास पूरी तरह से भरा होता है. वे किसी दया के पात्र नहीं होते, उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के लिए कुछ करने की जरूरत है. संगीत थेरेपी की मदद से धीरे-धीरे विकलांगता दूर करने का प्रयास करना एक सराहनीय प्रयास है.
मौके पर डॉ जेएन कर्ण, डॉ पीएन लाभ, मनोज लाल दास मनु, पीसी दास, डॉ आरके सरीन, डॉ गजेंद्र नारायण सिंह, प्रो. सिद्धेश्वर प्रसाद आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने मिथिला के गायक कुंज बिहारी मिश्र और आंध्रा बैंक बिहार जोन के डीजीएम एनएम अबधानुलू को सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement