7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमसं ने कुस्तौर में काटा बिजली-पानी

पानी-बिजली काटे जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने रोकी ट्रांसपोर्टिंग फोटोकेंदुआ. कुस्तौर कोलियरी में कार्यरत हाजिरी बाबू संजीव सिंह के निलंबन वापसी की मांग को लेकर शनिवार को कुस्तौर कोलियरी के जमसं सचिव दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कर्मियों ने कुस्तौर 10 नंबर कोलियरी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सेंट्रल वर्कशॉप ऑटो वर्क […]

पानी-बिजली काटे जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने रोकी ट्रांसपोर्टिंग फोटोकेंदुआ. कुस्तौर कोलियरी में कार्यरत हाजिरी बाबू संजीव सिंह के निलंबन वापसी की मांग को लेकर शनिवार को कुस्तौर कोलियरी के जमसं सचिव दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कर्मियों ने कुस्तौर 10 नंबर कोलियरी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सेंट्रल वर्कशॉप ऑटो वर्क शॉप, पुराना एरिया ऑफिस, सीआइएसएफ कैंप, शिमला बहाल, कुस्तौर हॉस्पिटल, मुखिया सेंटर आदि क्षेत्रों में बिजली काट दी और पानी की सप्लाइ बंद कर दी. इधर, पानी-बिजली काटे जाने के खिलाफ स्थानीय युवकों ने कुस्तौर 10 नंबर के समीप सड़क पर पत्थर रख राजापुर व धनसार से बीएनआर साइडिंग में होने वाली ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी और पानी-बिजली बहाल करने की मांग की. लगभग साढ़े पांच घंटे बाद स्थानीय लोगों को बिजली-पानी मिला. बिजली के अभाव में कुस्तौर हॉस्पिटल में कोलकाता से खराब एक्स-रे मशीन ठीक करने आये इंजीनियर को मशीन वापस ले जाना पड़ा. जमसं अध्यक्ष रामधीर सिंह व पीबी एरिया जीएम केसी मिश्रा के बीच हुई वार्ता के बाद हाजिरी बाबू संजीव सिंह को ड्यूटी पर बहाल किया गया. वार्ता में जमसं पीबी एरिया सेक्रेटरी पीके सिन्हा, दुर्गेश सिंह, दीपक सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, हरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, रंजय सिंह, मुनिया देवी, शारदा देवी, मूर्ति देवी, चांदों देवी आदि उपस्थित थी. इस संबंध में पीबी एरिया जीएम केसी मिश्रा ने बताया कि संजीव सिंह व बच्चा सिंह को प्रबंधन की तरफ से चार्जशीट दे दिया गया है. संजीव सिंह को वापस ड्यूटी पर बहाल कर दिया गया है. प्रबंधन मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें