13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह के बकायेदारों की भी कटेगी बिजली

भवन निर्माण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों से 18 % के साथ वसूली जायेगी राशि फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम प्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर जहां मुंगेर मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है. वहीं दूसरी ओर विभाग अब विद्युत बिल वसूली को […]

भवन निर्माण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों से 18 % के साथ वसूली जायेगी राशि फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम प्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर जहां मुंगेर मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है. वहीं दूसरी ओर विभाग अब विद्युत बिल वसूली को कारगर बनाने में जुटी है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत अधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई. जिसमें निर्देश दिया गया कि अब एक माह के बकायेदारों का भी विद्युत संबंध विच्छेद किया जाय. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत शुल्क वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाय. प्रत्येक कनीय अभियंता बकायेदारों के 20-20 कनेक्शन को प्रतिदिन कांटे. साथ ही उन्होंने विद्युत रीडिंग नियमित रूप से लेने और बिल भी नियमित रूप से उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के निर्देश दिये. प्रधानाध्यापकों से वसूली जायेगी राशि शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राशि आवंटन के बावजूद विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर ठोस कार्रवाई की जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि 2005 के बाद जिन प्रधानाध्यापकों ने राशि लेकर भवन निर्माण नहीं की उन प्रधानाध्यापकों से 18 प्रतिशत ब्याज की दर से राशि वसूली जाय. जिस मामले में प्रधानाध्यापक राशि लेकर सेवा मुक्त हो गये हैं वैसे मामले में उनके पेंशन से वसूली की जाय. साथ ही पेंशन की प्रक्रिया प्रारंभ करने वाले शिक्षाकर्मियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित हो. उन्होंने निर्देश दिया कि 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक अभियान चला कर छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल की राशि वितरित किये जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें