17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजियारपुर से बख्तियारपुर रेल लाइन का प्रस्ताव

फोटो संख्या : 14समस्तीपुर. जिले के क्षेत्रवासियों को सुगम रेल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो. इसके लिए विधायकों ने शुरुआत कर दी है. उजियारपुर से बख्तियारपुर को सीधे सेवा जोड़ने के लिए प्रस्ताव भारतीय रेल को भेजा गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उजियारपुर के विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर […]

फोटो संख्या : 14समस्तीपुर. जिले के क्षेत्रवासियों को सुगम रेल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो. इसके लिए विधायकों ने शुरुआत कर दी है. उजियारपुर से बख्तियारपुर को सीधे सेवा जोड़ने के लिए प्रस्ताव भारतीय रेल को भेजा गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उजियारपुर के विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह ने कहा कि इसकी शुरुआती पहल की गयी है. मोकामा पुल की स्थिति को देखते हुए वर्षों से गंगा के दोनों सिरे को जोड़ने के लिए पुल निर्माण की आवश्यकता जतायी जा रही थी. शनिवार को परिसदन में उन्होंने वार्ता करते हुए बताया कि जल्द ही जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो इसके लिए स्थल चयन को लेकर वार्ता चल रही है. इस कड़ी में समस्तीपुर, सरायरंजन, उजियारपुर प्रखंडों के करीब स्थित केशोपट्टी गांव में 576 एकड़ की भूमि पर भी विचार किया जा रहा है. इस भूमि में पशु, मत्स्य व मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पर्याप्त भूमि है. वहीं मोहिउद्दीननगर के पास फोर लेन की भूमि पर भी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए राणा गंगेश्वर सिंह ने विचार करने को कहा है.कांग्रेस की ज्योति यात्रासमस्तीपुर. आगामी 14 जनवरी से कांग्रेस की ज्योति ग्राम यात्रा निकाली जायेगी. इस यात्रा में कांग्रेस के बलिदान व सेवा भावना का संदेश आम लोगों को दिया जायेगा. उक्त बातें पूर्व मंत्री रामदेव राय ने प्रेस वार्ता करते हुए कही. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योजना का नाम बदलने व पुण्य तिथि को भूलने से देश के प्रति इंदिरा गांधी की शहादत भुलाई नहीं जा सकती. यह भाजपा के छोटेपन को ही इंगित करता है. देश के बगैर कांग्रेस व कांग्रेस बिना देश नहीं हो सकता. वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना को हरी झंडी देने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें