13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमसभा में ग्रामीणों ने लिया सर्वसम्मति से निर्णय

वसी अहमद ही रहेंगे राढ़ी उत्तरी के जनवितरण विक्रेता कमतौल/ जाले . राढ़ी उत्तरी पंचायत में शनिवार को हुए आमसभा में वसी अहमद को ही जन वितरण प्रणाली का विक्रेता बनाये रखने पर सहमति हुई़ आम सभा में हुए इस निर्णय की जानकारी एमओ नुरुल होदा को लिखित रूप में दिये जाने पर लोग सहमत […]

वसी अहमद ही रहेंगे राढ़ी उत्तरी के जनवितरण विक्रेता कमतौल/ जाले . राढ़ी उत्तरी पंचायत में शनिवार को हुए आमसभा में वसी अहमद को ही जन वितरण प्रणाली का विक्रेता बनाये रखने पर सहमति हुई़ आम सभा में हुए इस निर्णय की जानकारी एमओ नुरुल होदा को लिखित रूप में दिये जाने पर लोग सहमत नजर आये़ शनिवार को बुलाये गयी आमसभा में ग्रामीणों के साथ मुखिया मो़ असगर, सरपंच विजय कुमार साह तथा पंसस लुचिया देवी सहित कार्यकारिणी के अधिकांश सदस्य भी उपस्थित थे़ हालांकि आमसभा में बिंदेश्वर यादव,उमेश यादव, राधे यादव, रामदेव यादव, राम बालक यादव सहित करीब एक दर्जन लोगों ने इस पर विरोध जताना शुरू किया, परंतु ग्रामीणों की एकजुटता से उनकी एक नहीं चली़ काफी मशक्कत के बाद सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय पर सभी राजी हुए़ बता दें आमसभा में विरोध दर्ज करने वाले कुछ लोगों ने जन वितरण विक्रेता द्वारा राशन-केरोसिन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करा विक्रेता को बदले जाने की मांग को लेेकर एमओ को आवेदन दिया था़ इससे अधिकांश ग्रामीण आक्रोशित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें