झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से तिलैया बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 150 मरीजों की आंखों की जांच नेत्र सर्जन डॉ सूर्यकांत व उनकी टीम ने की. इसमें 36 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया. इनका ऑपरेशन झुमरीतिलैया स्थित रोटरी नेत्र अस्पताल में किया जायेगा. इस दौरान ब्लड प्रेशर व ब्लड शूगर की भी जांच की गयी. जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवा भी दी गयी. अस्पताल के सचिव रो महेश दारूका ने बताया कि रोटरी नेत्र अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधा से युक्त है. सुरेश जैन ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य ही मानव की सेवा है. मौके पर परियोजना निदेशक रामरत्न महर्षि, कैलाश चौधरी, कुमार पुजारा, नरेंद्र सिंह, गोपाल सर्राफ, सुरेश पिलानिया, पार्षद आशा देवी, सुमित्रा देवी व अन्य मौजूद थे.
शिविर में 150 मरीजों की आंखों की जांच
झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से तिलैया बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 150 मरीजों की आंखों की जांच नेत्र सर्जन डॉ सूर्यकांत व उनकी टीम ने की. इसमें 36 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया. इनका ऑपरेशन झुमरीतिलैया स्थित रोटरी नेत्र अस्पताल में किया जायेगा. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement