10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव भारती ने डीएवी रतवार को 35 रनों से हराया

नहीं काम आयी हर्षवर्धन की उम्दा बल्लेबाजीप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) कैमूर स्कूली क्रिकेट लीग के मैच में शनिवार को मानव भारती की टीम ने डीएवी रतवार को 35 रन से हरा कर लीग के अगले चरण में प्रवेश कर लिया. जगजीवन स्टेडियम में खेले गये इस लीग मैच में डीएवी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी […]

नहीं काम आयी हर्षवर्धन की उम्दा बल्लेबाजीप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) कैमूर स्कूली क्रिकेट लीग के मैच में शनिवार को मानव भारती की टीम ने डीएवी रतवार को 35 रन से हरा कर लीग के अगले चरण में प्रवेश कर लिया. जगजीवन स्टेडियम में खेले गये इस लीग मैच में डीएवी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मानव भारती को आमंत्रित किया. निर्धारित 30- 30 ओवर के इस मैच में मानव भारती के बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खो कर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. मानव भारती की ओर से नीतीश ने 25, राशिद जमाल 24 व अबदुल्ला ने 21 रनों का योगदान दिया. वहीं डीएवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन ने दो विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी डीएवी रतवार ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवरों में 147 रन पर ऑल आउट हो गयी. मानव भारती ने इस मैच को 35 रनों से जीत लिया. गेंदबाजी में डीएवी की टीम की ओर से दो विकेट लेने वाले हर्षवर्धन ने बल्लेबाजी में भी अपने हाथ आजमाते हुए ठोस 42 रन बनाये. हर्षवर्धन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.मैच में निर्णायक की भूमिका में रूकमेश चौबे व अफरोज आलम थे. मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव प्रितेश प्रताप सिंह, संजय सिंह पटेल , ठाकुर प्रशांत सिंह, संचालक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.फोटो………….7. जगजीवन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच का दृश्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें