10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 का दूल्हा, 18 वर्ष की दुलहन

कुरसेला (कटिहार) : पचास वर्ष का दूल्हा और अठारह वर्ष की दुलहन ने जाति-समाज के बंधन को तोड़ कर शादी रचायी है. दूल्हा विधुर और युवती पूर्व पति द्वारा त्यागी गयी है. इस अनोखे विवाह से गांव के लोगों ने पंचायत बुलायी और शर्तनामा भी बनवाया. मामला कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी मुरादपुर पंचायत के […]

कुरसेला (कटिहार) : पचास वर्ष का दूल्हा और अठारह वर्ष की दुलहन ने जाति-समाज के बंधन को तोड़ कर शादी रचायी है. दूल्हा विधुर और युवती पूर्व पति द्वारा त्यागी गयी है. इस अनोखे विवाह से गांव के लोगों ने पंचायत बुलायी और शर्तनामा भी बनवाया. मामला कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी मुरादपुर पंचायत के इंदिरा गांव का है.

* सब की सहमति से हुई शादी : इंदिरा गांव के रिक्शा चालक मिथिलेश मंडल की पुत्री आशा देवी (18) ने मुंगेर के सुंदरपुर निवासी पचास वर्षीय घनश्याम मिश्र से नवगछिया के गौशाला स्थित महादेव मंदिर में तीन रोज पूर्व शादी रचायी. यह शादी सब लोगों की सहमति से हुई. दूल्हा ने उम्र पचास वर्ष और खुद को जमालपुर कॉलेज में अर्थशास्त्र का प्रोफेसर बताया है.
उन्होंने कहा कि वह युवा की शक्ति रखते हैं और पत्नी को बेहतर दांपत्य सुख प्रदान करेंगे. युवती ने भी पति के साथ जीने-मरने और खुश रहने की बात कही. माता-पिता ने कहा कि बेटी के सुखमय जीवन के लिए वह इस शादी के लिए राजी हुए. गरीबी में संपन्न घर और अच्छे वर से बेटी को ब्याहना संभव नहीं था. स्थानीय एक महिला और पुरुष के सुझाव पर बेटी की शादी में हामी भर दी.
* पंचायत में बनाया गया शर्तनामा : गांव में बैठे सामाजिक पंचायत में बेमेल शादी पर एतराज जताया गया. पंचायत में मुखिया लाल बहादुर मंडल, सरपंच दयावती देवी, पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव, जग्रनाथ मंडल, सहदेव राम, अरुण कुमार चौधरी आदि ने फैसले के तहत दोनों पक्षों के सहमति आधार पर शादी बंधन में बंधने का शर्तनामा बनाया. शर्तनामा में अंतरजातीय विवाह करने के स्वीकारनामे के साथ युवती को पत्नी बना कर किसी तरह का प्रताड़ना नहीं देने की स्वीकारोक्ति करायी गयी. सप्ताह बाद ब्याही पत्नी को वह साथ घर ले जायेंगे.
* विधुर दूल्हा के साथ युवती की दूसरी शादी : दूल्हा घनश्याम मिश्र का प्रथम विवाह कुरसेला के खेरिया गांव में विष्णुदेव झा की पुत्री से हुआ था. प्रथम पत्नी ने दो पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया. दोनों पुत्रों में एक अधिवक्ता और दूसरे पटना में दवा कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक हैं. पुत्री का विवाह भी हो चुका है और पुत्री उच्च पदों पर कार्यरत हंै. इनके (घनश्याम मिश्र) पत्नी का निधन मई 2013 में हो गया.
पत्नी की मौत के बाद यह अकेले पड़ गये. पुत्रों के अलग-थलग पड़ने और उसके व्यस्तता से इनका ख्याल रखने वाला कोई नहीं रह गया. उन्होंने बताया कि परिवार की सहमति लेकर उसने युवती से विवाह किया है. नयी पत्नी के साथ वह सुखमय जीवन गुजार सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में वह इस शादी को टूटने का सदमा बरदाश्त नहीं करेंगे और आत्महत्या कर लेंगे.
उधर युवती का भी यह दूसरी शादी है. युवती का एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के किसी गांव में विवाह हुआ था. जिसे लड़के से युवती का विवाह हुआ था, वह पहले से शादीसुदा और कई बच्चों का पिता था. वहां पति के घर सौत के साथ रह कर इसे पति द्वारा कई तरह से प्रताड़ना और कष्ट दिया गया. इससे आजिज होकर इसने पति से सदा के लिए संबंध विच्छेद कर लिया. सुखमय जीवन का सपना संजो कर इसने पचास वर्ष के दूल्हे से दूसरी शादी रचा ली.
– गरीबी का फायदा उठा कर उम्र का यह बेमेल शादी हुआ है. जिसका समाज कभी इजाजत नहीं दे सकता है. युवती का भविष्य उम्र दराज दूल्हा के साथ अंधकारमय है.
लाल बहादुर मंडल, मुखिया, मुरादपुर पंचायत
– दूल्हा-दुलहन की उम्र में काफी अंतर है. गरीब हो या अमीर विवाह का बंधन हमउम्र के साथ उचित होता है.
दयावती, सरपंच
– अंतरजातीय विवाह के इस बेमेल शादी को दूल्हा के परिजनों द्वारा कानूनी रूप से स्वीकार करना होगा, ताकि युवती को भविष्य में पति के हक और संपत्ति में अधिकार पाने में परेशानी न हो.
गोपाल यादव, पूर्व जिप सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें