17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारीगंज में क्लिनिक के सामने गर्भवती ने तोड़ा दम, सड़क जाम

बिहारीगंज : प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार देर रात डॉक्टर की क्लिनिक के सामने एक गर्भवती की मौत को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया. परिजन का आरोप था कि काफी शोर मचाने के बाद भी डॉक्टर के क्लिनिक की गेट नहीं खोली गयी. दूसरी ओर डॉक्टर ने कहा कि शोर सुनने के […]

बिहारीगंज : प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार देर रात डॉक्टर की क्लिनिक के सामने एक गर्भवती की मौत को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया. परिजन का आरोप था कि काफी शोर मचाने के बाद भी डॉक्टर के क्लिनिक की गेट नहीं खोली गयी.

दूसरी ओर डॉक्टर ने कहा कि शोर सुनने के बाद उन्होंने गेट खोल कर गर्भवती की जांच की. उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी हीरालाल की पत्नी सीता देवी गर्भवती थी. उसे कुछ ही दिन पहले बिहारीगंज के डॉ विनोद कुमार से दिखाया गया था. गुरुवार की रात जब सीता देवी के पेट में अचानक दर्द होने लगा.
परिजन आनन-फानन में सीता देवी को डॉ विनोद कुमार की क्लिनिक पर ही ले आये. लेकिन गेट बंद था. क्लिनिक बद देख परिजनों ने क्लिनिक खोलने के लिए काफी शोर मचाया लेकिन गेट नहीं खुला. जब सीता देवी अचेत हो गयी तो परिजन और भी शोर मचाने लगे और सड़क जाम कर दिया. क्लिनिक का गेट खोल कर जब डॉक्टर ने चेक किया तो सीता की मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने लापरवाही न की होती तो सीता की मौत नहीं होती. वहीं डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने शोर सुनते ही क्लिनिक खोल कर मरीज की जांच की लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें