हाजीपुर : पुलिस की बर्बरता एवं गुंडागर्दी पर आम आदमी का गुस्सा फुट पड़ा. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से उग्र होकर दर्जनों लोग सड़क पर उतर चुके हैं. परिणाम स्वरूप बिदुपुर थानाध्यक्ष द्वारा एक आरोपित के साथ अमानवीय व्यवहार करने के विरोध में दर्जनों लोगों ने थाने के आसपास एवं सड़क पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. शुक्रवार को आरोपित के परिजनों के साथ गांववासियों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की.
Advertisement
बिदुपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
हाजीपुर : पुलिस की बर्बरता एवं गुंडागर्दी पर आम आदमी का गुस्सा फुट पड़ा. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से उग्र होकर दर्जनों लोग सड़क पर उतर चुके हैं. परिणाम स्वरूप बिदुपुर थानाध्यक्ष द्वारा एक आरोपित के साथ अमानवीय व्यवहार करने के विरोध में दर्जनों लोगों ने थाने के आसपास एवं सड़क पर […]
घंटे भर से अधिक प्रदर्शन कर थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग की गयी. बैनर के साथ उग्र लोगों ने थाने के आसपास घूम कर विरोध जताया है.आरोपित गुडडू कुमार के परिजन एवं अन्य लोगों ने मांग की है कि अगर थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो एसपी का घेराव किया जायेगा. मालूम हो कि 17 दिसंबर को दिन में सरेआम गोलीबारी कांड के आरोपित को बीच बाजार में पीटा गया था.
साथ ही उसे घुटने के बल चलने को विवश किया गया था. इस घटना में गुड्डू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. अब मामले ने तूल पकड़ लिया है. थानाध्यक्ष के खिलाफ ग्रामीणों में रोष है. इस संबंध में मामले के अनुसंधानक सदर इंस्पेक्टर चितरंजन झा ने बताया कि एसपी के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.मामले की जांच हो रही है. बताया गया है कि 14 दिसंबर की रात बिदुपुर डीह गांव में बरात में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान दो लोगों के हाथ में गोली लगी थी.इस मामले में पुलिस के जुल्म का शिकार बने गुडडू को आरोपित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement