17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में आगा खान फाउंडेशन की बैठक

कुढ़नी. आगा खान फाउंडेशन की शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें पिछले छह माह के कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा किया गया. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार, जीविका के डीपीएस शांतनु ठाकुर, विभूति चंद्र युगल, अमितेश आनंद, नीतेश कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद […]

कुढ़नी. आगा खान फाउंडेशन की शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें पिछले छह माह के कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा किया गया. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार, जीविका के डीपीएस शांतनु ठाकुर, विभूति चंद्र युगल, अमितेश आनंद, नीतेश कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे. कुढ़नी में बसपा ने चलाया सदस्यता अभियान कुढ़नी. प्रखंड के चैनपुर बाजिद व अमरख पंचायत में बहुजन समाज पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व विधान सभा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने ने किया. इसमें मो फिरदौस आलम सहित एक सौ से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. श्री राम ने बताया कि बसपा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. बसपा बिहार में विकल्प के रूप में उभर रही है. मौके पर जिला सचिव अब्दुल अहद अली, कार्यकारी अध्यक्ष अजय राम, मो मंजूर, मो फूलबाबू, मो सगरी आदि मौजूद थे. सकरा बीडीओ से पंचायत सचिव की शिकायतसकरा. प्रखंड में बेरुआडीह पंचायत में बिना अनुश्रवण समिति की बैठक के पंचायत सचिव ने राशि की निकासी कर ली है. इसको लेकर उप मुखिया सुदामा ठाकुर ने बीडीओ दीपक राम से शिकायत की है. श्री ठाकुर ने बताया कि वार्ड सदस्यों के बहिष्कार के कारण बैठक नहीं हुई थी. बावजूद पंचायत सचिव ने राशि की निकासी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें