11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनमा है यीशु राजा सोबे संग चलो रे…

-सिटी चर्च में क्रिसमस इव का आयोजन- सालेम ग्रुप(रांची) ने लोगों को किया आनंदित प्रतिनिधि, बोकारोआवा रे संगे चल, जनमा है यीशु राजा सोबे संगे चल रे… पवित्र आत्मा आज राति कैसन सुहाना हमार प्रभु राजा आज राति जन्म लेले रे… ऐसे ही अनेक गानों से रांची के सालेम गु्रप के कलाकारों ने श्रोताओं को […]

-सिटी चर्च में क्रिसमस इव का आयोजन- सालेम ग्रुप(रांची) ने लोगों को किया आनंदित प्रतिनिधि, बोकारोआवा रे संगे चल, जनमा है यीशु राजा सोबे संगे चल रे… पवित्र आत्मा आज राति कैसन सुहाना हमार प्रभु राजा आज राति जन्म लेले रे… ऐसे ही अनेक गानों से रांची के सालेम गु्रप के कलाकारों ने श्रोताओं को बांध कर रखा. मौका था बोकारो क्रिश्चियन यूथ की ओर से आयोजित सेक्टर-4 स्थित सिटी चर्च में क्रिसमस इव का. कार्यक्रम में विजय तिर्की व मोनिका मुंडु ने अपने गायन के जरिये उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सिटी चर्च में शुक्रवार को मसीही समाज की भीड़ उमड़ पड़ी. समाज के लोग कार्यक्रम में सपरिवार शामिल हुये. बच्चों व युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था. लोग देर रात तक झूम कर क्रिसमस की खुशियां बांटते रहें. मसीही समाज के लोग ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी व आपसी सिकवे गिला भूल कर आपसी सौहार्द बनाने रखने का संदेश दिया. असीम जोन भुइंया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी बोकारो राजेश टोप्पो ने उद्घाटन किया. कहा : क्रिसमस सुख व शांति का संदेश देता है. हमें समाज में प्यार व शांति बांटने का संकल्प लेना चाहिए. कार्यक्रम में मनीष टोप्पो मानिक रतन बाखला (सर्किल डीएसपी), वीआर बारला (जुडिशियल मजिस्टे्रट), निर्मल टोप्पो (सीओ,चास), वीरेंद्र टोप्पो (डीआइजी, सीआरपीएफ), जयदीप तिग्गा (डीटीओ बोकारो), जुगनु मिंज (असिटेंट कलेक्टर), राजश्री कुजूर(जज), के सिंकू (जज), सुधांशु कुमार (सीजीएम बोकारो), आरडी तिर्की, खजांची मनोज टुडू, विकास, अमित, गोल्डी, तपन कोगांड़ी, आशिष शिशिर, रंजीता एक्का, संजय तिर्की आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें