जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन पर कथित रुप से धमकाने वाले कोटा उत्तर से भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल को तुरंत प्रभाव से पार्टी से निलम्बित कर दिया है.
Advertisement
अरुणाचल प्रदेश के लिए रेल सेवा का फरवरी में उद्घाटन कर सकते हैं मोदी : तुकी
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन पर कथित रुप से धमकाने वाले कोटा उत्तर से भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल को तुरंत प्रभाव से पार्टी से निलम्बित कर दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश भटट के अनुसार पार्टी के संसदीय बोर्ड ने गुंजल को पार्टी से […]
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश भटट के अनुसार पार्टी के संसदीय बोर्ड ने गुंजल को पार्टी से निलम्बित कर दिया है.उन्होंने बताया कि पार्टी आला कमान ने गुंजल के बारे में रिपोर्ट मांगी थी. पार्टी की ओर से गुंजल को दिये नोटिस और विधायक की ओर से भेजा गया जवाब रिपोर्ट के साथ आज मध्याह्न आला कमान को भेजा था.
उन्होंने बताया कि विधायक के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई करने का अधिकार संसदीय बोर्ड को होता है.गौरतलब है कि गुंजल ने दवाइयों के कथित गबन में फंसे अपने परिचित मेल नर्स को मन मुताबिक स्थान पर पदस्थापित नहीं करने पर कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. एन. यादव को कथित रुप से फोन पर गंदी गालियां देते हुए धमकाया था. गुंजल और यादव की फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया में छाई हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement