गया की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशानासंवाददाता,पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नये सिरे से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गया में एक तिलकुट व्यवसायी व पूर्व फौजी धीरेंद्र केसरी के मामले में स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार ने समझौता न केवल राजद बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ भी की है. उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संबंध में कहा कि नीतीश कुमार ने मांझी को केवल भाषण देने और घोषणा करने का काम सौंपा है.यही कारण है कि मुख्यमंत्री रोज नयी-नयी घोषणाएं कर रहे हैं.विधान परिषद स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मोदी ने कहा कि वह गया की घटना के बाद तिलकुट व्यवसायी धीरेंद्र केसरी से मिलने गया जेल गये थे. उन्होंने बताया कि तिलकुट देने में देरी होने पर सुरेंद्र यादव के एक अंगरक्षक ने दुकानदार व पूर्व फौजी को थप्पड़ मार दी. जब आसपास के दुकानदारों ने विरोध किया,तो अंगरक्षकों ने धीरेंद्र केसरी को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच भीड़ जुट गयी. भीड़ ने अंगरक्षकों के साथ मौके पर मौजूद भीड़ ने सुरेंद्र यादव पर भी हमला कर दिया. हमले में सुरेंद्र यादव गिर पड़े और वहां रखी एक कड़ाही के गरम तेल की कुछ बूंद उन पर पड़ गयी. इस मामले में दुकानदार ने सुरेंद्र यादव के तीन अंगरक्षक और ड्राइवर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके विपरीत पुलिस ने दुकानदार को ही पकड़ कर जेल में बंद कर दिया है. मोदी ने कहा कि इस मामले में विधायक के अंगरक्षक और ड्राइवर को भी गिरफ्तार करना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. मोदी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने जो केस दर्ज किया है, वह भी हास्यास्पद है.
BREAKING NEWS
कानून से समझौता करने लगे नीतीश : मोदी
गया की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशानासंवाददाता,पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नये सिरे से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गया में एक तिलकुट व्यवसायी व पूर्व फौजी धीरेंद्र केसरी के मामले में स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार ने समझौता न केवल राजद बल्कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement