रोसड़ा. रोसड़ा गायत्री शक्ति पीठ परिसर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के समापन समारोह में श्रद्घाुल नर नारियों की भीड़ उमड़ पड़ी़ हजारों की संख्या में शहर में श्रद्घालुओं के विशेष चहलकदमी को लेकर स्थानीय बाजार भी गुलजार दिखे़ यज्ञ के अंतिम दिन 75-80 लोगों ने विभिन्न प्रकार की दीक्षा ग्रहण की़ इस दौरान 30 बच्चों ने विद्या आंरभ एवं 15 बच्चों का नामाकरण संस्कार किया गया़ महायज्ञ के अंतिम दिन शांति कुंज हरिद्वार के पांच सदस्यीय टोली को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ की ओर से भावभीनी विदायी दी गयी़ टोली नायक ररमेश प्रसाद वडेरिया, सह नायक अनिल ठाकुर, गायक कलाकार सरोज पांडेय, वाद परशुराम शर्मा एवं सारथी सुरेन्द्र जी यज्ञ की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए आगंतुक श्रद्घालुओं के प्रति आभार प्रकट किया़ समापन समारोह के अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के संस्थापक सदस्यों स्व पुरनमल बजाज एवं सत्यनारायण महतो के प्रति श्रद्घालुओं ने श्रद्घा निवेदित की़ ऋषि परंपरा संरक्षक मंडल के सदस्यों आदित्य झा, कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह, रामप्रकाश सिंह, ब्रजभूषण लाल, वैद्यनाथ प्रसाद बूवना व पूर्व जिला संयोजक प्रमोद सिंह को पाग एवं गायत्री वस्त्र से सम्मानित किया गया़ आयोजन समिति के द्वारा सफल आयोजन में विशेष योगदान के लिए अमरनाथ यात्री संघ के नेतृत्वकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया गया़ इसके अलावा महिला मंडली के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया़ धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद् रामस्वरूप सहनी ने किया़
Advertisement
अक्षरारंभ व नामाकरण संस्कार के लिए उमड़ी भीड़
रोसड़ा. रोसड़ा गायत्री शक्ति पीठ परिसर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के समापन समारोह में श्रद्घाुल नर नारियों की भीड़ उमड़ पड़ी़ हजारों की संख्या में शहर में श्रद्घालुओं के विशेष चहलकदमी को लेकर स्थानीय बाजार भी गुलजार दिखे़ यज्ञ के अंतिम दिन 75-80 लोगों ने विभिन्न प्रकार की दीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement