9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 वर्षो से जमीन पर निर्विरोध कब्जा है : पूनम

मामला : कांग्रेस कार्यालय पर कब्जा का.गुमला. शहर के एसएस बालक हाइस्कूल गली में स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कब्जा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जमीन पर अपना दखल बता रही पूनम सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के नेता बेवजह गाल बजा रहे हैं. जो शोभनीय नहीं है. श्रीमती सिंह ने […]

मामला : कांग्रेस कार्यालय पर कब्जा का.गुमला. शहर के एसएस बालक हाइस्कूल गली में स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कब्जा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जमीन पर अपना दखल बता रही पूनम सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के नेता बेवजह गाल बजा रहे हैं. जो शोभनीय नहीं है. श्रीमती सिंह ने कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मानिक चंद साहू से पूछी है कि 1932 से अपने कौन से कांग्रेस कमेटी का गठन किये. उसे व्यवहार न्यायालय में वाद दायर कर अपनी मंशा पूर्ण कर साबित करें. श्रीमती सिंह ने कहा कि 1942 से विगत 72 वषार्े से मेरा व मेरे पूर्वजों का निर्विरोध मेरे आवास पर दखल कब्जा है. जिसके सबूत मेरे पास है. भूमि संबंधी सभी कागजात मेरे पास है, जो कि कांग्रेस के नेताओं के पास नहीं है. डीसी को मैंने कागजात प्रस्तुत कर चुकी हूं. उन्होंने कहा है कि खतियान में बेलगाम जमीन का हस्तांतरण 1944 में जमाबंदी रसीद में लगान दर्ज कर तत्कालीन जमींदार ने अनिरुद्ध सिंह को जमाबंदी रसीद निर्गत किया है, जो डीसी को सौंपा गया है. शिव कुमार भगत व अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा बेवजह परेशान करने के बाद भूमि संबंधी कागजात मार्च 2014 में मेरी सास पार्वती देवी के बक्से से उपलब्ध करायी है. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानी अनिरुद्ध सिंह जेल गये थे. जिनकी विधवा को रेल मंत्रालय ने रेलवे पास व भारत सरकार ने अजीविका पेंशन प्रदान किया. जिसका रिकॉर्ड प्रशासन के पास है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जांच कर सही फैसला करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें