20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी की लोगों ने पिटाई की

सीएस कार्यालय के समीप ठग को पकड़ कर लोगों ने पीटा. गुमला : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लोगों से दो लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को ठगी का आरोपी सीएस कार्यालय के समीप खड़ा था. तभी दो युवक पहुंचे और उसकी जम कर पिटाई […]

सीएस कार्यालय के समीप ठग को पकड़ कर लोगों ने पीटा.
गुमला : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लोगों से दो लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को ठगी का आरोपी सीएस कार्यालय के समीप खड़ा था. तभी दो युवक पहुंचे और उसकी जम कर पिटाई कर दी. लोगों के बीच बचाव के बाद ठग को बचाया गया. पिटाई से उसका सिर फट गया है. इलाज के बाद स्थिति ठीक है.
जानकारी के अनुसार करौंदी गांव के राम कुमार बड़ाइक ने वर्ष 2010 में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लोगों से पैसा लिया था. परंतु वह किसी को नौकरी नहीं दिला सका. बुधवार को ठगी के शिकार हुए छत्तीसगढ़ के लोदाम निवासी जनक राम व किरोबिन लकड़ा सीएस कार्यालय के पास पहुंचे. वहां पहले से राम कुमार खड़ा था. जनक व किरोबिन ने राम कुमार से पैसे की मांग की. इसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी, तो दोनों युवकों ने राम कुमार की पिटाई कर दी.
होमगार्ड का जवान पहुंच कर उसे बचाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जनक व किरोबिन ने बताया कि पांच साल पहले राम कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर सात लोगों गंगोत्री देवी से 85 हजार, रूबेन से 10 हजार, कलींद्र राम से 20 हजार, अशोक राम से 20 हजार, जनक राम से 20 व किरोबिन से 20 हजार रुपये लिया. परंतु नौकरी नहीं दिलवाया. जब पैसा वापस मांगा तो राम कुमार देने से इंकार किया. इसलिए आक्रोश में उसकी पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें