गढ़वा : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने प्रतिदिन 11.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक जनता से मिलने का समय निर्धारित किया है. साथ ही जनता दरबार के लिए प्रतिदिन के हिसाब से पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की भी की है.
प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को उपविकास आयुक्त व स्थापना उपसमाहर्ता, मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी तथा डीआरडीए निदेशक, बुधवार को अपर समाहर्ता व नजारत उपसमाहर्ता गढ़वा, गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी तथा स्थापना उपसमाहर्ता, शुक्रवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता नगरऊंटारी व जिला कल्याण पदाधिकारी तथा शनिवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व नजारत उपसमाहर्ता के नाम शामिल हैं.