23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द होगी कॉलेजों में डिग्री स्तर पर भोजपुरी की पढ़ाई

आरा : स्नातकोत्तर भोजपुरी विभाग वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दुर्गा शंकर प्रसाद सिंह नाथ सभागार में प्रख्यात लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया […]

आरा : स्नातकोत्तर भोजपुरी विभाग वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दुर्गा शंकर प्रसाद सिंह नाथ सभागार में प्रख्यात लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
अतिथियों का स्वागत करते हुए भोजपुरी विभागाध्यक्ष डॉ नीरज सिंह ने भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें भोजपुरी नव जागरण का अग्रदूत बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ गदाधर सिंह ने की. कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने स्व भिखारी ठाकुर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भोजपुरिया समाज के सांस्कृतिक महानायक की संज्ञा दी. पिछले महीने संपन्न अपनी मॉरीशस यात्र के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि भिखारी ठाकुर को मॉरीशस के लोग भी उतना ही प्यार करते हैं, जितना हमारे यहां के लोग. कुलपति ने स्नातकोत्तर भोजपुरी विभाग को शीघ्र ही तमाम कठिनाइयों से उबारने का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में डिग्री स्तर तक भोजपुरी एक विषय के रूप में पढ़ाई जायेगी. मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध दर्शन शास्त्री डॉ महेश सिंह ने विदेसिया की दार्शनिक पृष्टभूमि पर प्रकाश डाला.
इस दौरान बिहार विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभागाध्यक्ष डॉ जयकांत सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, डॉ दीवाकर पांडेय, चौधरी कन्हैया प्रसाद सिंह, डॉ रवींद्र शाहाबादी, डॉ बलराम ठाकुर, छात्र चंदन कुमार, रीवा ठाकुर, श्याम बाबू, गुड्डू दूबे आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें