रघुनाथपुर : प्रखंड की बडुआ पंचायत के विशुनपुर टोले में बुधवार की रात में अचानक आग लग जाने से चार झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं़ आग चिंता कुंवर की झोंपड़ी से शुरू हुई और देखते-ही-देखते आस-पास की झोंपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. इस घटना में सुनील तुरहा, प्रेम शीला कुंवर, लालमति कुंवर की झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं.
ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चला है. घटना की रात पंचायत के मुखिया आसकरण सिंह ने अगिAपीड़ितों को दो-दो कंबल व खाने-पीने की व्यवस्था करायी. राजस्व कर्मचारी ब्रजेंद्र सिंह ने गुरुवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व सीओ को रिपोर्ट दी. सीओ संजय कुमार ने भी घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 7245 रुपये व 50 किलो गेहूं व 50 किलो चावल मुहैया कराया जा रहा है़ वहीं तिरपाल व बरतन के लिए रेडक्रॉस को सूची भेज दी गयी है. विदित हो कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर गुड़िया इंटरप्राइजेज गैस एजेंसी व बाबा रतन पेट्रोल पंप स्थित है़ यदि आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता, तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी़