जमशेदपुर: डीजल का दाम घटने के बाद शहर में चलने वाले ऑटो और मिनी बस का किराया पुराने दर पर करने की मांग तेज होने लगी है. सामाजिक, राजनीतिक, छात्र संगठन, अभिभावक संघ, जन मोरचा संघर्ष समिति सहित कई संगठनों ने डीसी को ज्ञापन सौंप बस, ऑटो का पुराना भाड़ा लागू करने की मांग की है.
आजसू यूथ ने 23 दिसंबर के बाद वाहनों का हवा निकालने और जन मोरचा संघर्ष समिति ने 15 दिन बाद भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है. शहर में मिनी बसों और ऑटो का किराया दूरी के बजाये स्टॉप के हिसाब से वसूला जा रहा है. बस, ऑटो संचालकों ने स्टॉप के आधार पर मनमाना किराया तय कर रखा है. साकची से मानगो बस स्टैंड की दूरी मात्र 1 किलोमीटर है.
जबकि ऑटो का किराया 8 रुपया और मिनी बस का 5 रुपया यात्रियों से वसूला जा रहा है. जिला प्रशासन भी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. किराया कम नहीं होने पर आजसू कार्यकर्ता वाहनों की 23 के बाद हवा निकालेंगे. आजसू पार्टी भालूबासा मंडल की ओर से शहर में चलने वाले ऑटो और मिनी बसों का किराया कम करने के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है.