मुजफ्फरपुर: हर महीने बिजली बिल दे रहे हैं. घर में मीटर भी लगा दिया गया. बावजूद एस्सेल कंपनी बिजली के पोल तार व ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा रही है. स्थानीय लोग बांस-बल्ला के सहारे राजनारायण सिंह कॉलेज के समीप से तार खींच कर ले आये हैं. इससे वह अपने घरों में बिजली जला रहे हैं.
पोल तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए डीएम अनुपम कुमार ने खुद अधिकारियों को तीन माह पहले कहा था. मगर अब तक कोई पहल नहीं की गयी. यह बातें गांधी नगर, आश्रम घाट, न्यू ब्राह्नाण टोली, हनुमंत नगर, चनवरदायी नगर, शिवपुरी मोहल्ला के लोगों का कहना है.
मोहल्ले के दीप चंद्र सहनी, मनोज मिश्र, संजीव झा, अरविंद ठाकुर, भूलन देवी, किरण देवी, अरुण झा व दशरथ सहनी ने बताया कि इन मोहल्लों में पांच सौ बिजली के उपभोक्ता हैं. सभी समय पर बिल देते हैं. इनमें से कई मोहल्ले नौ साल पुराने हैं.
मुख्यमंत्री से भी लगा चुके हैं गुहार
मुहल्ला में बिजली के पोल तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए मोहल्ले के लोग मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से भी गुहार लगा चुके हैं. मुहल्ले के दीप चंद्र सहनी ने बताया कि सीएम जब शहर में आये थे. तब लोगों ने उन से मिल कर समस्या रखी थी. सीएम ने उसी वक्त कंपनी के पदाधिकारी को मुहल्ला में पोल तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा था. उस वक्त कंपनी ने सीएम से एक सप्ताह में सभी कार्य हो जाने की बात कही थी. इसके बाद दर्जनों बार कंपनी के कार्यालय में आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुहल्ला में बांस के सहारे बिजली का तार दौड़ रहा है. आये दिन तार टूट कर सड़क पर गिर जाता है. दर्जनों बार लोगों को रात में टूटे तार से करंट भी लग चुका है.