उर्स के मौके पर की चादरपोशी, कहा धर्म के नाम पर झगड़ने से देश का भला नहींघोषणाओं पर नहीं, काम पर विश्वास करते हैं सर्वधर्म समभाव हमारी प्राथमिकता संवाददाता, जहानाबादमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम हिंदू हैं. शिखा नहीं रखते, चंदन-तिलक नहीं लगाते, पूजा नहीं करते, लेकिन सर्वधर्म समभाव का भाव जरूर रखते हैं. वह गुरुवार की शाम काको प्रखंड स्थित अमथुआ शरीफ गांव में सालाना उर्स के मौके पर एहातिया अस्ताना हजरत मौलाना सईद शाह मुहम्मद हयात कादरी रहमानी रहमतुल्लाह एलैहल्लाह के मजार पर चादरपोशी के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. शाम करीब 5:30 बजे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे श्री मांझी ने सभा में कहा कि राज्य कैबिनेट ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के नाम से एक फाउंडेशन बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यकों को ठेकेदारी में 50 लाख रुपये तक का आरक्षण सुनिश्चित किया जायेगा. श्री मांझी ने कहा कि हमारी सरकार घोषणा में नहीं, काम में विश्वास रखती है. हम विकास की गंगा बहायेंगे. देश में बयानवीर बहुत हैं, लेकिन हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं और हम विकास से ही लोगों का दिल जीतेंगे.
चंदन-तिलक नहीं लगाता, पर सर्वधर्म समभाव रखता हूं : सीएम
उर्स के मौके पर की चादरपोशी, कहा धर्म के नाम पर झगड़ने से देश का भला नहींघोषणाओं पर नहीं, काम पर विश्वास करते हैं सर्वधर्म समभाव हमारी प्राथमिकता संवाददाता, जहानाबादमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम हिंदू हैं. शिखा नहीं रखते, चंदन-तिलक नहीं लगाते, पूजा नहीं करते, लेकिन सर्वधर्म समभाव का भाव जरूर रखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement