-41 लाख रुपये कीमत के ऑटोमोबाइल कंपनी को सुदीप्त को बेचा 20 करोड़ में -उलबेडि़या में स्थित ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी को बेच कर हड़पे रुपये-इसी मामले में पहले भी शांतनु से सीबीआइ कर चुकी है पूछताछ-इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट के अधिकारियों से गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा है शांतनुकोलकाता. सारधा मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की तरफ से व्यापारी शांतनु घोष को फिर से पूछताछ के लिए उन्हें सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया है. शनिवार को सॉल्टलेक में स्थित सीबीआइ दफ्तर में उससे पूछताछ होगी. सारधा के मालिक सुदीप्त सेन को अंधेरे में रख कर उलबेडि़या स्थित घाटे में चल रही अपने ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी को शांतनु ने सुदीप्त के पास 20 करोड़ रुपये में बेचा था, जबकि उस समय उसका बाजार मूल्य सिर्फ 41 लाख रुपये था. इस तरह से सुदीप्त सेन के साथ उन्होंने धोखाधड़ी की थी. इस मामले में सीबीआइ शांतनु से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. शनिवार को फिर से अपने कुछ और नये सवालों के जवाब देने के लिए शांतनु को शनिवार को सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उनसे कुछ कागजात भी लाने को कहा गया है. इसकी जांच करने के बाद शांतनु घोष के साथ आगे की पूछताछ होगी. ज्ञात हो कि सारधा मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारी शांतनु को इसके पहले गिरफ्तार भी कर चुके हैं. फिलहाल वह जमानत पर रिहा है. शनिवार को पूछताछ में जवाब में फर्क होने पर सीबीआइ के अधिकारी शांतनु के खिलाफ अगली कार्रवाई करेंगे.
Advertisement
व्यापारी शांतनु घोष को फिर सीबीआइ ने किया तलब
-41 लाख रुपये कीमत के ऑटोमोबाइल कंपनी को सुदीप्त को बेचा 20 करोड़ में -उलबेडि़या में स्थित ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी को बेच कर हड़पे रुपये-इसी मामले में पहले भी शांतनु से सीबीआइ कर चुकी है पूछताछ-इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट के अधिकारियों से गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा है शांतनुकोलकाता. सारधा मामले की जांच कर रही केंद्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement