दबिया से किया गया प्रहारपीडि़त ने सिमराहा थाना में दिया आवेदन स्व फणीश्वरनाथ रेणु के पुत्र हैं पीडि़तप्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज के भाजपा विधायक पद्म पराग राय वेणु के भाई अपराजित राय अप्पू पर गांव में ही घेर कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीडि़त अपराजित राय अप्पू पिता स्व फणीश्वरनाथ रेणु ने सिमराहा थाना में आवेदन दिया है. रस्सी बांध कर किया गया था रोड अवरुद्धआवेदन में कहा गया है कि 17 दिसंबर को लगभग 12 बजे वे अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान गांव के उत्तर दिशा में जाने पर स्थित विनोद मंडल पिता स्व कुलाई मंडल के घर के पास प्लास्टिक की मोटी रस्सी बांध कर रास्ता अवरुद्ध किया हुआ था. मौके पर रमानी मंडल उर्फ रामानंद मंडल, महानंद मंडल, समानी मंडल सभी पिता स्व फूलचंद मंडल व उसके परिवार की महिलाएं मजमा बना कर खड़ीं थी. गाड़ी रुकते ही रमानी मंडल ने दबिया से प्रहार कर दिया, जिसमें मैं बाल-बाल बचा. रमानी मंडल को पकड़ने का किया प्रयासउन्होंने आवेदन में लिखा है कि साथ में जा रहे सहयोगी कृत्यानंद मंडल, दिवाकर उर्फ झब्बू विश्वास, संजय मंडल, संतोष मंडल व घटनास्थल पर पूर्व से खड़े महेश मंडल ने रमानी मंडल को पकड़ने का प्रयास किया, पर उसने पुन: दबिया से प्रहार का प्रयास किया. आवेदन में बताया गया है कि रमानी मंडल आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसे एक सफेद पोश का संरक्षण प्राप्त है. वह कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पटना जा रहे विधायक श्री वेणु मुजफ्फरपुर से वापस घर लौट गये. आरोपी गण मामले में स्वयं को निर्देश बता रहे हैं. सिमराहा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
फारबिसगंज विधायक के भाई पर जानलेवा हमला
दबिया से किया गया प्रहारपीडि़त ने सिमराहा थाना में दिया आवेदन स्व फणीश्वरनाथ रेणु के पुत्र हैं पीडि़तप्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज के भाजपा विधायक पद्म पराग राय वेणु के भाई अपराजित राय अप्पू पर गांव में ही घेर कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीडि़त अपराजित राय अप्पू पिता स्व फणीश्वरनाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement