-कैंडल जला कर मृत स्कूली बच्चों को दी गयी श्रद्धांजलिफोटो संख्या-16,17 कैप्सन-मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि देते, बच्चे भी इसमें हुए शामिल. प्रतिनिधि, कटिहारपाकिस्तान के पेशावर स्थित सैन्य स्कूल में तालिबानी आतंकियों की ओर से लगभग सवा सौ बच्चे को मारे जाने को लेकर गुरुवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकाला. हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाइबाड़ी से निकल कर बच्चों का काफिला शहीद चौक पहुंचा, जहां मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने कहा कि तालिबानी आतंकियों की इस घटना की जितनी भर्त्सना की जाये, वह बहुत कम है. जयमाला शिक्षा निकेतन के निदेशक सुशील कुमार सुमन ने कहा कि निर्दोष बच्चे को मार कर आतंकियों ने बहुत ही घृणित कार्य किया है. इस घृणित कार्य से उनकी उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकती है. एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मदनलाल मंडल ने कहा कि तालिबानियों की इस घटना की पूरे विश्व की ओर से निंदा की जा रही है. उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान के समान होते हैं और कोई यदि उन अबोध बच्चों की हत्या करता है या करवाता है, तो इसके लिये उसे खुदा भी माफ नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरीके की हत्या करना तालिबानियों के लिए कोई उद्देश्यपूर्ण कार्य नहीं हो सकता है. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के निदेशकों में निखिल कुमार झा, लाल मोहम्मद, पीसी झा, मुरारी झा, नारायण यादव, रंजीत झा, बीके सिंह, मो रेहान रजा, मो रिजवी, ध्रुवचंद्र झा, विकास ठाकुर, सुमन झा आदि मौजूद थे. इस कैंडल मार्च में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
मोमबत्ती जलाकर मृत स्कूली बच्चों को दी गयी श्रद्धांजलि
-कैंडल जला कर मृत स्कूली बच्चों को दी गयी श्रद्धांजलिफोटो संख्या-16,17 कैप्सन-मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि देते, बच्चे भी इसमें हुए शामिल. प्रतिनिधि, कटिहारपाकिस्तान के पेशावर स्थित सैन्य स्कूल में तालिबानी आतंकियों की ओर से लगभग सवा सौ बच्चे को मारे जाने को लेकर गुरुवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकाला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement