आस्था, कोइमा, डुमरिया रोड का हुआ सर्वे, निर्माण जल्द64 करोड़ की लागत से बनेगी 47 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण अवधिदो सालकौन है ठेकेदारमेसर्स त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन, गोविंद दोदराजका, जमशेदपुरवरीय संवाददाता जमशेदपुरनक्सल प्रभावित आस्था, कोइमा, डुमरिया मुख्य सड़क निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द सड़क निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. रोड निर्माण के लिए नौ साल में कई बार प्रयास किया गया, लेकिन कतिपय कारणों से काम पूरा नहीं हो पा रहा था. पूर्व में एक संवेदन की मृत्यु होने और दो संवेदक के काम छोड़ कर भागने के कारण सड़क का निर्माण अधर में था. अंतत: राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग ने 47 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को चुनौती के रूप में लिया. इस बार मेसर्स त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन को काम दिया गया है. सड़क निर्माण की अवधि 24 माह निर्धारित की गयी है. हाता- मुसाबनी से कनेक्टिंग रोड बनेगा हाता- मुसाबनी तक सड़क बन चुकी है. कनेक्टिंग आस्था, कोइमा, डुमरिया रोड का निर्माण होना है. यह सड़क ओडि़शा सीमा तक बनेगी. इससे 150 गांववासियों को फायदा होगा. इसके अलावा पड़ोसी राज्य के उद्यमियों व कारोबारियों को फायदा होगा.वर्सन—– सड़क का निर्माण दो वर्ष में पूरा किया जायेगा. काम जल्द शुरू होगा. अरूण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जमशेदपुर.
Advertisement
चाईबासा व घाटशिला के लिए
आस्था, कोइमा, डुमरिया रोड का हुआ सर्वे, निर्माण जल्द64 करोड़ की लागत से बनेगी 47 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण अवधिदो सालकौन है ठेकेदारमेसर्स त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन, गोविंद दोदराजका, जमशेदपुरवरीय संवाददाता जमशेदपुरनक्सल प्रभावित आस्था, कोइमा, डुमरिया मुख्य सड़क निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द सड़क निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement