बेनीपुर. बहेड़ा थाना पुलिस द्वारा 15 दिसंबर की देर शाम बहेड़ा-बहेड़ी मार्ग के त्रिमुहानी से कालाबाजारी को जाते जब्त किया गया 33 क्विंटल 25 किलो गेहूं के मामले की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझता ही जा रहा है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन इस बिंदु पर नहीं पहुंच पायी है कि आखिर गेहूं किस डीलर के यहां से चला और कहा जा रहा था. जहां बेनीपुर एसडीओ एवं बहेड़ा थानाध्यक्ष बहेड़ी प्रखंड के सुसारी तुर्की के डीलर सह पैक्स अध्यक्ष राजेन्द्र यादव का होने का दावा कर रहे है तो वहीं सदर एसडीओ गजेन्द्र कुमार सिंह उक्त आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहते है कि बेनीपुर एसडीओ के सूचना पर मैं राजेन्द्र ही नहीं पूरे पंचायत के जनवितरण दुकानों की गहन जांच किया तथा 109 उपभोक्ताओं से पूछताछ किया. एक भी उपभोक्ता कोई शिकायत नहीं किया तो किस आधार पर मैं मानूं की यह सुसारी का खाद्यान्न है. वहीं बहेड़ी के प्रभारी एमओ की रिपोर्ट कुछ और कह रहा है. मामला जो कुछ हो पर बेनीपुर एसडीओ के आदेश पर एमओ शिव कुमार साहु ने पिकअप चालक संजीत यादव पर मामला दर्ज कराकर उसे जेल भेजवा दिया तथा जब्त गेहूं की सूची बनाकर एक स्थानीय डीलर के हवाले कर दिया गया. इधर बेनीपुर एसडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली, उस आधार पर कार्रवाई कर दिया. आगे सदर एसडीओ और बहेड़ा थाना जाने. वहीं बहेड़ा थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने कहा कि मामले का अनुसंधान जारी है.
सुलझ नहीं सका जब्त गेहूं की गुत्थी
बेनीपुर. बहेड़ा थाना पुलिस द्वारा 15 दिसंबर की देर शाम बहेड़ा-बहेड़ी मार्ग के त्रिमुहानी से कालाबाजारी को जाते जब्त किया गया 33 क्विंटल 25 किलो गेहूं के मामले की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझता ही जा रहा है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन इस बिंदु पर नहीं पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement