13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 में पिंटू व 3000 मीटर दौड़ में सौम्या ने मारी बाजी

फोटो- बोधगया 03- दौड़ में शामिल खिलाड़ीसंवाददाता,बोधगया मगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लंबी दौड़ में सौम्या भारती व पुरुष वर्ग में पिंटू कुमार चौधरी ने बाजी मार ली. महिला वर्ग के 3000 मीटर दौड़ में फिजियोथेरेपी की सौम्या भारती ने प्रथम, अंगरेजी विभाग की रेखा […]

फोटो- बोधगया 03- दौड़ में शामिल खिलाड़ीसंवाददाता,बोधगया मगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लंबी दौड़ में सौम्या भारती व पुरुष वर्ग में पिंटू कुमार चौधरी ने बाजी मार ली. महिला वर्ग के 3000 मीटर दौड़ में फिजियोथेरेपी की सौम्या भारती ने प्रथम, अंगरेजी विभाग की रेखा कुमारी ने द्वितीय तथा शिक्षा विभाग की प्रिया सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं पुरुष वर्ग के 5000 मीटर लंबी दौड़ में भूगोल विभाग के पिन्टू कुमार चौधरी ने प्रथम, समाजशास्त्र विभाग के सत्यम ने द्वितीय तथा एलएसडब्लू के आशुतोष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर स्पोर्टस डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार सिंह व खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय स्टेडियम में मौजूद रह कर खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया.एमयू की बॉल बैडमिंटन टीम चेन्नई रवानासंवाददाता,बोधगया मगध विश्वविद्यालय की बॉल बैडमिंटन टीम (पुरुष) अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुवार को चेन्नई रवाना हुई. चेन्नई के एसआरएम विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जहां एमयू की बॉल बैडमिंटन टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेगी. इसकी जानकारी देते हुए खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि 12 सदस्यीय टीम के साथ मैनेजर के रूप में डॉ मनोरंजन कुमार यादव को विश्वविद्यालय के स्पोर्टस निदेशालय द्वारा भेजा गया है. एमयू की टीम प्रतियोगिता में 20-24 तक के आयोजन में शामिल होंगे. (कलेंद्र)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें